लंदन, 26 जुलाई।महिला हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम का सामना आयरलैंड की टीम से होगा। भारतीय टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराने का मौका गंवाया था, जबकि आयरलैंड ने अपने पहले मैच में अमेरिका को मात देकर जीत के साथ शुरुआत की थी। पूल-बी में शामिल भारतीय टीम का सामना भारतीय समय के अनुसार आज शाम 6.30 बजे आयरलैंड से ली वैली हॉकी एवं टेनिस स्टेडियम में होगा।
रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना महिला विश्व कप के पहले मैच में वर्ल्ड नम्बर-2 इंग्लैंड से हुआ था और यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। अपने पहले मैच में भारत ने खेल के 54वें मिनट में एक गोल से बढ़त बरकरार रखने के बावजूद आखिरी क्षणों में बराबरी का गोल गंवा दिया था। अब दूसरे मैच में रानी की टीम आयरलैंड को हराकर जीत का खाता खोलने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी।
शोर्ड मारिन की कप्तानी वाली आयरलैंड की टीम का सामना अपने पहले मैच में अमेरिका के साथ हुआ था और इस मैच पर आयरलैंड की टीम ने 3-1 से कब्जा किया था। अगर आयरलैंड की टीम इस मैच को जीत लेगी तो नॉकआउट में पहुंच जाएगी। उसे अपना आखिरी मैच इंग्लैंड की टीम से खेलना है।
भारतीय महिला टीम अभी विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज है, जबकि आयरलैंड की टीम 16वें नंबर पर बरकरार है। भारतीय टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी। इसके बाद उसे 29 जुलाई को अमेरिका से आखिरी लीग मैच खेलना है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।