सुलतान अजलान शाह कप: भारत की एक गलती से हाथ से फिसली जीत, इंग्लैंड के साथ मैच ड्रा
By IANS | Updated: March 4, 2018 15:59 IST2018-03-04T15:54:15+5:302018-03-04T15:59:23+5:30
मैच की शुरुआत में तलविंदर सिह की ओर से किए गए फील्ड गोल के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाई।

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच ड्रा
अर्जेंटीना से पहले मैच में 2-3 से मिली हार के बाद भारत को 27वें अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रा से संतोष करना पड़ा है। भारत मैच के 52वें मिनट तक 1-0 से आगे चल रहा था लेकिन इंग्लैंड के मार्क ग्लेगहॉर्न ने पेनाल्टी स्ट्रोक पर मिले मौके को भुनाते हुए अपनी टीम को हार से बचा लिया।इससे पहले, शनिवार को खेले गए अपने-अपने पहले मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत को अर्जेटीना ने 2-1 से हराया था, वहीं वर्ल्ड नम्बर-1 ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से मात दी थी। बहरहाल, मैच की शुरुआत के बाद 14वें मिनट में तलविंदर सिह की ओर से किए गए फील्ड गोल के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाई। (और पढ़ें- IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब ने वेंकटेश प्रसाद को बनाया गेंदबाजी कोच, हेड कोच का नाम भी तय)
इसके बाद, दोनों टीमें दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोल के लिए संघर्ष करती रही। चौथे क्वार्टर में इंग्लैंड ने अपनी गोल की कोशिशों को जारी रखा और इसी कोशिश के फलस्वरूप उसे पेनाल्टी स्ट्रोक हासिल हुआ। इंग्लैंड के खिलाड़ी ग्लेगहॉर्न ने 52वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक पर मिले गोल के अवसर को भुनाया और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। इसके तहत दोनों टीमों के बीच का यह मैच 1-1 से ही ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
भारतीय टीम का सामना अब छह मार्च को आस्ट्रेलिया से होगा। अगर भारत को अपना छठा सुल्तान अजलान शाह खिताब जीतना है, तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। (और पढ़ें- वीडियो: फिलिप ह्यूज को 'जानलेवा' बाउंसर डालने वाले सीन एबॉट ने फिर फेंकी खतरनाक गेंद, टला बड़ा हादसा)