IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब ने वेंकटेश प्रसाद को बनाया गेंदबाजी कोच, हेड कोच का नाम भी तय

वेंकटेश को गेंदबाजी कोच बनाने के साथ किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नए मुख्य कोच की भी घोषणा कर दी।

By विनीत कुमार | Published: March 4, 2018 03:35 PM2018-03-04T15:35:35+5:302018-03-04T15:41:35+5:30

ipl 2018 venkatesh prasad appointed Kings XI Punjab bowling Coach Brad Hodge head coach | IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब ने वेंकटेश प्रसाद को बनाया गेंदबाजी कोच, हेड कोच का नाम भी तय

किंग्स-11 के गेंदबाजी कोच होंगे वेंकटेश प्रसाद

googleNewsNext

जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से दो दिन पहले इस्तीफा देने वाले वेंकटेश प्रसाद को किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-2018 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल के 11वें सीजन के लिए रविवार को स्पोर्ट स्टाफ की घोषणा की। आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है।

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने बयान में बताया, 'दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज और जूनियर नेशनल चयन समिति के पूर्व चेयरमैन वेंकटेश प्रसाद को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।' 

साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नए मुख्य कोच की भी घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉज को अगले तीन सीजन के लिए टीम ने अपना मुख्य कोच बनाया है। वहीं, दिल्ली के मिथुन मानस एक बार फिर सहायक कोच होंगे। श्यामल वल्लभजी तकनीकी कोच और निशांत बोरदोलोई क्षेत्ररक्षण कोच होंगे। और पढ़ें- (वीडियो: फिलिप ह्यूज को 'जानलेवा' बाउंसर डालने वाले सीन एबॉट ने फिर फेंकी खतरनाक गेंद, टला बड़ा हादसा)

टी20 फॉर्मेट में 7000 से अधिक रन बनाने वाले हॉज ने कोच पद पर नियुक्ति के बाद भरोसा जताया कि मेंटर वीरेंद्र सहवाग के मार्गदर्शन में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। हॉज ने साथ ही कहा, 'हमने जो टीम तैयार की है, वह शानदार है। हमारे कोचिंग स्टाफ के हर सदस्य के पास बहुत अनुभव है और उनका मार्गदर्शन हमें किंग्स इलेवन को आगे ले जाने में काम आएगा। यह काफी शानदार सफर होगा।'  

Open in app