भारतीय हॉकी टीम से मिलने पहुंचे राहुल द्रविड़, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 16, 2018 18:35 IST2018-01-16T18:34:05+5:302018-01-16T18:35:15+5:30

अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से न्यूजीलैंड में मिलने पहुंचे।

Rahul Dravid meets Indian Hockey Team in New Zealand | भारतीय हॉकी टीम से मिलने पहुंचे राहुल द्रविड़, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

भारतीय हॉकी टीम से मिलने पहुंचे राहुल द्रविड़, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से न्यूजीलैंड में मिलने पहुंचे। बता दें कि भारतीय हॉकी टीम चार देशों के टूर्नामेंट के लिए और राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के साथ न्यूजीलैंड गए हैं।

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने ट्विटर पर द्रविड़ के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'महान क्रिकेटर से मिलकर काफी हौसला अफजाई हुई। वह इतने विनम्र हैं कि हॉकी टीम का मनोबल बढाने यहां आए। शुक्रिया राहुल भाई।'


राहुल द्रविड़ के कोचिंग में खेल रही भारतीय टीम ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से और दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनीया को दस विकेट से हराया था।

भारतीय हॉकी टीम चार देशों का टूर्नामेंट खेलने न्यूजीलैंड के तौरंगा में है और बुधवार को उसे पहले मैच में जापान से खेलना है। तौरंगा से माउंट मांगानुइ ज्यादा दूर नहीं है, जहां अंडर 19 क्रिकेट टीम इस समय मौजूद है।

Web Title: Rahul Dravid meets Indian Hockey Team in New Zealand

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे