लंदन, 26 जुलाई: भारतीय महिला हॉकी टीम को हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे मैच में आयरलैंड के हाथों 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी। गुरुवार को ली वैली हॉकी सेंटर में खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में जीत के साथ ही आयरलैंड की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है।
आयरलैंड के लिए मैच का एकमात्र गोल पहले क्वॉर्टर के 12वें मिनट में डिएर्डे ड्यूक (Deirdre Duke) ने किया। भारतीय टीम कई पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बावजूद इस अंतर की बराबरी करने में नाकाम रही। भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 1-1 से बराबरी पर रोका था। अब वह अपना आखिरी मैच 29 जुलाई को यूएस के साथ खेलेगा।
महिला विश्व कप में भारत vs आयरलैंड मैच का Live अपडेट
मैच खत्म, आयरलैंड ने भारत को 1-0 से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की और नॉकआउट में जगह बना ली।
51वां मिनट: चौथे क्वॉर्टर में भारत को फिर मिला पेनल्टी कॉर्नर लेकिन आयलैंड के डिफेंस को भेद पाना मुश्किल स्कोर अब भी 1-0 से आयरिश टीम के पक्ष में।
तीसरा क्वॉर्टर खत्म हो चुका है, भारतीय टीम अब भी आयरलैंड से 1-0 से पीछे है। भारत के पास वापसी के लिए अब महज 15 मिनट बचे हैं।
44वां मिनट: भारत को तीसरे क्वॉर्टर में मिला दूसरा पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन गोल करने से फिर चूकी भारतीय टीम, स्कोर अब भी 1-0 से आयरलैंड के पक्ष में।
39वां मिनट: भारत को एक बार फिर से मिला पेनल्टी कॉर्नर, लेकिन गोल दाग पाने में नाकाम, आयरलैंड अब भी 1-0 से आगे
30वां मिनट: दूसरे हाफ का खेल खत्म, आयरलैंड अब भी 1-0 से आगे, इस हाफ में कोई गोल नहीं हुआ।
25वां मिनट: भारत को मिला एक और पेनल्टी कॉर्नर लेकिन आयरिश गोलकीपर मैथ्यूज को भेद पाना मुश्किल, भारत अब भी 0-1 से पीछे।
-15वां मिनट: पहला क्वॉर्टर खत्म, आयरलैंड 1-0 से आगे।
गोल!!! आयरलैंड ने 12वें मिनट में ली भारत पर 1-0 की बढ़त, डिएर्डे ड्यूक (Deirdre Duke) का शॉट गोलपोस्ट के अंदर।
-भारत ने मौका गंवाया, पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागने से चूका, हन्नाह मैथ्यू ने आसानी से शॉट को बाहर कर दिया।
-पेनल्टी कॉर्नर! भारतीय टीम को मिला मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर।
-आयरलैंड के खिलाफ मैच के शुरुआती मिनटों में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की है।
-ग्रुप बी में भारत vs आयरलैंड मैच का पहला क्वॉर्टर शुरू हो गया है।