लाइव न्यूज़ :

हॉकी टीम के कोच ने खिलाड़ियों से पूछा एशियाड में हार के पांच कारण, सेमीफाइनल में मलेशिया ने दी थी मात

By भाषा | Updated: September 19, 2018 23:33 IST

कोच हरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि वे उन्हें इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाई खेलों के दौरान टीम के खराब प्रदर्शन के पांच कारण बताएं।

Open in App

भुवनेश्वर, 19 सितंबर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने बुधवार को अपने खिलाड़ियों से कहा कि वे उन्हें इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियाई खेलों के दौरान टीम के खराब प्रदर्शन के पांच कारण बताएं। 

भारतीय टीम सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में मलेशिया से हार गयी थी जिसके बाद उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को तीसरे स्थान के प्ले आफ में हराकर कांस्य पदक से संतोष किया। 

हरेंद्र ने टीम के ट्रेनिंग सत्र के बाद कहा, ‘‘हर खिलाड़ी के लिये जिम्मेदार होना महत्वपूर्ण है और साथ ही उन्हें अपनी गलतियों की आलोचना करना भी आना चाहिए। टीम गतिविधि के अंतर्गत मैंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि एशियाई खेलों के दौरान ऐसी पांच घटनायें बताओ जहां पर उन्हें लगा कि उनका खुद का व्यक्तिगत प्रदर्शन खराब था। ’’ 

भारत ने अंत में गोल खाकर 2-1 की बढ़त गंवा दी थी और मैच शूट आफ में चला गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि उन ढाई मिनट में हमारा बिलकुल नियंत्रण नहीं रहा था। लेकिन इसमें हमें खेल के प्रति हमारे रवैये को पूरी तरह बदलने की जरूरत नहीं है क्योंकि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अच्छा नहीं खेलने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी चीजें सकारात्मक भी रही और चैम्पियंस ट्राफी के दौरान भारत के प्रदर्शन को देखना भी अहम है जहां उन्होंने ऊंची रैंकिंग की टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। ’’ 

ओमान के मस्कट में 18 से 28 अक्तूबर तक होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी से पहले इस समय यहां कलिंगा हॉकी स्टेडियम में टीम का शिविर लगा हुआ है। 

कोच ने कहा, ‘‘अगले महीने मस्कट में वो सभी शीर्ष टीमें आ रही हैं जो एशियाई खेलों का हिस्सा थीं। हमें अपने खिताब का बचाव करने पर ध्यान लगाना चाहिए क्योंकि एशियाड के सेमीफाइनल में मिली हार को भुलाने के लिये एक जीत ही मददगार हो सकती है। ’’ 

कोर ग्रुप 14 अक्तूबर तक ट्रेनिंग करेगा, इसके बाद टीम मस्कट के लिये रवाना होगी। 

टॅग्स :हॉकीहॉकी इंडियाएशियन गेम्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय महिला हॉकी टीमः लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक अनुबंध?, आखिर क्यों 1 दिसंबर 2025 को मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

भारतऑपरेशन सिंदूर के बार टकराव जारी, पाकिस्तान ने 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से नाम लिया वापस

विश्वमहिला एशिया कप हॉकीः फाइनल में 4-1 से हार और टीम इंडिया ने विश्व कप में सीधे प्रवेश का मौका गंवाया

विश्वमहिला एशिया कपः जापान से 1-1 ड्रॉ, फाइनल में भारत, 14 सितंबर को चीन से टक्कर

हॉकी अधिक खबरें

हॉकीFIH Women’s Olympic Qualifiers: गोलकीपर बिचू देवी के साथ मैदान के बीच में आंसू बहाते खिलाड़ी, किस्मत ने नहीं दिया साथ, क्या टीम इंडिया पेरिस ओलंपिक नहीं खेलेगी!

हॉकीFIH Hockey Olympic Qualifier: न्यूजीलैंड और इटली को हराकर सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम, पेरिस ओलंपिक का टिकट और जीत से दो कदम दूर, सामने जर्मन दीवार चुनौती!

क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन, 1956 के ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था

हॉकीHockey World Cup 2023: सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च किया हॉकी विश्वकप का आधिकारिक लोगो, अगले साल ओडिशा में होगा टूर्नामेंट

हॉकीmonkeypox: मंकीपॉक्स के वर्तमान लक्षण पिछले प्रकोप ​​से अलग, शोध में खुलासा, मलाशय में दर्द और लिंग में सूजन शामिल...