CWG 2018 हॉकी: भारत ने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला
By सुमित राय | Updated: April 11, 2018 17:54 IST2018-04-11T17:54:27+5:302018-04-11T17:54:27+5:30
भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है और अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पूल-ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा।

CWG 2018, India vs England Hockey: indian hockey team beat england in last league match
गोल्ड कोस्ट, 11 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के हॉकी मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-बी के आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड को 4-3 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है और अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पूल-ए की दूसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा। जबकि भारत से हार के बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
आखिरी लीग मुकाबले में दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला हुआ और पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं। दूसरे क्वार्टर में इंग्लैंड ने 17वें मिनट में अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए गोल कर बढ़त हासिल की। डेविड कोनडोन ने मार्क ग्लेनहोर्ने की ओर से मिले पास को भारत के नेट तक पहुंचाया और टीम 1-0 की बढ़त दी।
तीसरे क्वार्टर में भारतीय कप्तान मनप्रीत ने अपनी टीम को वापसी दिलाई और 33वें मिनट में मनप्रीत ने मंदीप से मिले पास को इंग्लैंड के नेट पर पहुंचाया और 1-1 से बराबरी करवाई। चौथे क्वार्टर में भारतीय को 51वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ, जिसे रुपिंदर पाल सिंह ने भुनाते हुए गोल किया और टीम को 2-1 की बढ़त दे दी।
अगले ही मिनट में इंग्लैंड को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इंग्लैंड के लिए लियाम एंसेल ने पेनाल्टी कॉर्नर पर मिले अवसर को गोल में तब्दील किया और स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। अंतिम क्वार्टर के दौरान 56वें मिनट में इंग्लैंड ने एक बार फिर पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और सैम वार्ड ने गोल कर अपनी टीम को 3-2 से बढ़त दे दी।
एक समय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन 58वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को भुनाकर वरुण ने गोल किया और स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया। अंतिम बचे सेकेंड में मंदीप ने 59वें मिनट में शानदार फील्ड गोल करते हुए भारत को 4-3 से जीत दिलाई।
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।