एशियन गेम्स: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की नजरें ब्रॉन्ज मेडल पर, पाकिस्तान से भिड़ंत आज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 1, 2018 12:24 PM2018-09-01T12:24:17+5:302018-09-01T12:27:09+5:30

India vs Pakistan: गोल्ड गंवाने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ड मेडल के मैच में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी

Asian Games 2018: Indian Men's Hockey Team to face Pakistan For Bronze medal | एशियन गेम्स: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की नजरें ब्रॉन्ज मेडल पर, पाकिस्तान से भिड़ंत आज

ब्रॉन्ज के लिए पाकिस्तान से खेलेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम

जकार्ता, 01 सितंबर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को एशियन गेम्स 2018 का ब्रॉन्ज मेडल जीतने के इरादे से चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। अपने एशियाड अभियान का जोरदार आगाज करते हुए भारतीय टीम ने इंडोनेशिया को 17-0 से, हॉन्ग कॉन्ग को 26-0, जापान को 8-0, कोरिया को 5-3 और श्रीलंका को 20-0 से रौंदते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 

लेकिन पिछले एशियन गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता भारतीय टीम का जीत का अभियान सेमीफाइनल में थम गया जब उसे मलेशिया ने शूट आउट तक खिचें मुकाबले में 6-7 से मात दे दी। 

वहीं पाकिस्तान ने पूल बी में ग्रुप मैचों से 15 अंक जुटाते हुए पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे जापान से 0-1 से शिकस्त मिली। ग्रुप मैचों में पाकिस्तान ने थाईलैंड को 10-0, ओमान को 10-0, कजाकिस्तान को 16-0, मलेशिया को 4-1 और बांग्लादेश को 5-0 से मात दी थी, लेकिन भारत की तरह ही उसका सफर भी सेमीफाइनल में खत्म हो गया।

भारत vs पाकिस्तान का एशियन गेम्स में रिकॉर्ड

पाकिस्तान की टीम एशियन गेम्स इतिहास में सबसे सफल टीम रही है और उसने अब तक आठ बार गोल्ड मेडल जीता है। वहीं भारत ने अब तक तीन बार एशियन गेम्स गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। भारत ने हालांकि नौ बार एशियन गेम्स का सिल्वर मेडल जीता है। 

भारत ने 2014 एशियन गेम्स फाइनल में शूट आउट में पाकिस्तान को 4-2 से मात देते हुए 16 साल लंबे इंतजार के बाद एशियाड गोल्ड मेडल जीता था। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को 1966 एशियन गेम्स में हराकर गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा भारत ने साउथ कोरिया को हराकर 1998 का गोल्ड मेडल भी जीता था।

पाकिस्तान से हुई आखिरी भिड़ंत में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में 4-0 से जोरदार जीत दर्ज की थी। भारत के लिए उस मैच में रमनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय ने गोल दागे थे। भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हारते हुए उपविजेता रहा जबकि पाकिस्तान आखिरी पायदान पर रहा।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में पाकिस्तान से हुई भिड़ंत में भारत ने 2-2 से ड्रॉ खेला था। भारत वहां सेमीफाइनल तक पहुंचा जबकि पाकिस्तान को कनाडा से सातवें-आठवें स्थान के लिए खेलना पड़ा। हालांकि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 2-3 से हारकर और फिर ब्रॉन्ड मेडल मैच में इंग्लैंड से 1-2 से हारकर मेडल नहीं जीत सका था।

इस एशियन गेम्स में अब तक दोनों ही टीमें 40 से ज्यादा गोल दाग चुकी हैं ऐसे में उनके बीच जोरदार भिड़ंत होने की पूरी संभावना है।

Web Title: Asian Games 2018: Indian Men's Hockey Team to face Pakistan For Bronze medal

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे