एशियन गेम्स के लिए भारतीय हॉकी टीम में रुपिंदर-आकाशदीप की वापसी, श्रीजेश होंगे कप्तान

By विनीत कुमार | Updated: July 9, 2018 15:32 IST2018-07-09T15:30:12+5:302018-07-09T15:32:20+5:30

एशियन गेम्स के लिए 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा हो गई है। पीआर श्रीजेश को कप्तान बनाया गया है।

asian games 2018 indian hockey squad announced pr sreejesh will lead the team | एशियन गेम्स के लिए भारतीय हॉकी टीम में रुपिंदर-आकाशदीप की वापसी, श्रीजेश होंगे कप्तान

Indian Hockey Team

नई दिल्ली, 9 जुलाई: इंडोनेशिया में 18 अगस्त से शुरू हो रहे 18वें एशियन गेम्स के लिए 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा हो गई है। पीआर श्रीजेश को कप्तान बनाया गया है। साथ ही रुपिंदर पाल सिंह और आकाशदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है जबकि डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। हाल में 300 इंटरनेशनल मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले सरदार सिंह भी टीम में हैं।

भारतीय टीम के चयन के बाद मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, 'हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है जो हाल के टूर्नामेंट में अपनी क्षमता दिखा चुके हैं। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल में घुटने के ऑपरेशन के रमनदीप सिंह हमारे साथ नहीं होंगे और उनके अनुभव की कमी खलेगी। आकाशदीप की टीम में वापसी अच्छी बात है। जब भारतीय टीम ब्रेडा में थी तो आकाशदीप और रुपिंदर कैंप में ही थे और बांग्लादेश के खिलाफ मैचों से उन्हें अभ्यास का अच्छा मौका मिला।'

यह भी पढ़ें- अपनी बायोपिक में इस एक्ट्रेस को देखना चाहती हैं मिताली राज, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

भारतीय टीम हाल में नीदरलैंड्स में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही थी। टीम ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान (4-0), अर्जेंटीना (2-1) जैसी टीमों का हाराया। वहीं, बेल्जियम (1-1) और नीदरलैंड्स (1-1) से टीम ड्रॉ खेलने में कामयाब रही। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से उसे दो मौकों पर हाल मिली। लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हराया। फाइनल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर रोकने में कामयाब रही लेकिन पेनल्टी शूटआउट में उसे 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर्स: पीआर श्रीजेश (कप्तान) और कृष्णन बी पाठक।

डिफेंडर्स: हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, बिरेंद्र लाकड़ा, सुरेंद्र कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास।

मिडफील्डर्स: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह (उप-कप्तान), सिमरनजीत सिंह, सरदार सिंह, विवेक सागर प्रसाद।

फॉरवर्ड्स: एसवी सुनील, मंदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह।

यह भी पढ़ें- INDvENG: टी20 सीरीज जीत के बाद वनडे में इंग्लैंड को टक्कर देंगे ये 16 इंडियन क्रिकेटर, जानें किन पर रहेगी नजर

Web Title: asian games 2018 indian hockey squad announced pr sreejesh will lead the team

हॉकी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे