World Kidney Day 2018: किडनी की पथरी होने के कारण और लक्षण

By उस्मान | Published: March 8, 2018 02:50 PM2018-03-08T14:50:26+5:302018-03-08T14:50:26+5:30

किडनी की पथरी के इन लक्षणों की अनदेखी ना करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

World Kidney Day causes and symptoms of kidney stones | World Kidney Day 2018: किडनी की पथरी होने के कारण और लक्षण

World Kidney Day 2018: किडनी की पथरी होने के कारण और लक्षण

किडनी डिजीज की वजह से खून साफ करने, खून से अतिरिक्त पानी को फिल्टर करने और आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने की आपके शरीर की क्षमता प्रभावित हो सकती है। शरीर में दो किडनी होती हैं, आपकी रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर आपकी कमर के ठीक ऊपर होती हैं। किडनी के डैमेज होने से अपशिष्ट पदार्थ और द्रव आपके शरीर में बने रह सकते हैं। इससे आपके टखनों में सूजन, उल्टी, कमजोरी, खराब नींद और सांस की कमी हो सकती है। उपचार के बिना स्थति ज्यादा खराब हो सकती है और आपके किडनियां काम करना बंद कर सकती हैं। यह गंभीर है और इससे जान जाने के भी खतरा हो सकता है। दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल में किडनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसके पॉल आपको किडनी की पथरी होने के कारण और लक्षण बता रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- किडनी डिजीज से बचने के 7 आसान उपाय

1) शरीर में पानी की कमी

शरीर में पानी की कमी किडनी की पथरी का मुख्य कारण है। यूरिक एसिड पतला करने के लिए पर्याप्त पानी चाहिए होता है और ऐसा न होने पर मूत्र अधिक अम्लीय बन जाता है। यह अम्लीय किडनी की पथरी बनने का कारण होता है।

2) पेशाब में इन्फेक्शन

जिन लोगों को बार-बार पेशाब में इन्फेक्शन होता है, उन्हें किडनी की पथरी होने का अधिक खतरा होता है। 

3) दवाएं भी हैं वजह

कुछ दवाओं के अधिक सेवन से भी किडनी की पथरी का खतरा होता है। इसमें एंटासिड और एड्स की कुछ दवाएं शामिल हैं। 

4) पेशाब रोकना

कई लोग खूब पानी पीते हैं लेकिन कई-कई घंटों तक पेशाब रोककर रखते हैं।  इससे पेशाब में मिनरल्स जमा हो जाते हैं और पथरी बना देते हैं।   

यह भी पढ़ें- किडनी डिजीज के कारण और लक्षण

5) ज्यादा मीट खाना

एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग बहुत ज्यादा मीट खाते हैं उन्हें किडनी की पथरी होने का 30 से 50 फीसदी खतरा होता है।

6) इरिटेबल बाउल डिजीज

आईबीडी में अल्सरेटिव कोलाइटिस और क्रोहन डिजीज शामिल हैं। अध्ययन के अनुसार, इन रोगों से पीड़ित लोगों को किडनी की पथरी होने के अधिक चांस होते हैं। एक संभावित कारण यह है कि पेट की बीमारियों से डायरिया शरीर के पानी को कम कर सकता है।

क्या है पथरी के लक्षण

-पेशाब करते समय तेज दर्द या जलन महसूस होना।  
-कमर की साइड में पसलियों के नीचे दर्द होना।
-प्रजनन अंगों के आसपास तेज दर्द होना।
-नियमित रूप से कम या तेज दर्द होना। 
-पेशाब करने की इच्छा पहले से कई अधिक हो जाना।
-मरीज को दर्द तब होता हैं जब पथरी एक से दूसरे स्थान मूव होती है। 
-दर्द के अलावा किडनी की पथरी की वजह से पेशाब का रंग भूरा गुलाबी लाल या ब्राउन भी हो सकता हैं। 
-पेशाब से बहुत गंदी बदबू आना भी इसका एक लक्षण है। 
-बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना।
-इन्फेक्शन की वजह से बुखार और कंपकंपी आना। 
-पेशाब करते समय कम मात्रा में पेशाब निकलना।

कई बार लक्षणों का पता नहीं चलता है

जब तक पथरी अपने स्थान से हटकर मूव नहीं करती है तब तक मरीज को पता ही नहीं चलता है कि उसकी किडनी में कोई पथरी जमा हो रही है। पथरी किडनी में मोवेमेंट कर सकती हैं या फिर युरेटर में अथवा किडनी गॉलब्लेडर को कनेक्ट करने वाली ट्यूब में मूवमेंट कर सकती है। 

Web Title: World Kidney Day causes and symptoms of kidney stones

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे