World Kidney Day 2018: किडनी डिजीज के कारण और लक्षण

By उस्मान | Published: March 7, 2018 09:55 AM2018-03-07T09:55:20+5:302018-03-07T09:58:48+5:30

किडनियों को स्वस्थ रखने के लिए आपको डॉक्टर द्वारा बताई गई इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

World Kidney Day 2018 symptoms and signs of kidney disease | World Kidney Day 2018: किडनी डिजीज के कारण और लक्षण

World Kidney Day 2018: किडनी डिजीज के कारण और लक्षण

किडनी डिजीज की वजह से खून साफ करने, खून से अतिरिक्त पानी को फिल्टर करने और आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने की आपके शरीर की क्षमता प्रभावित हो सकती है। शरीर में दो किडनी होती हैं, आपकी रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर आपकी कमर के ठीक ऊपर होती हैं। 

किडनी के डैमेज होने से अपशिष्ट पदार्थ और द्रव आपके शरीर में बने रह सकते हैं। इससे आपके टखनों में सूजन, उल्टी, कमजोरी, खराब नींद और सांस की कमी हो सकती है। उपचार के बिना स्थति ज्यादा खराब हो सकती है और आपके किडनियां काम करना बंद कर सकती हैं। यह गंभीर है और इससे जान जाने के भी खतरा हो सकता है। दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल में किडनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसके पॉल आपको किडनी डिजीज के कारण और लक्षण बता रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- जानलेवा हो सकता है मेनिंगोकोकल रोग, जानिए लक्षण, कारण, बचाव और उपचार

किडनी खराब होने के प्रमुख कारण

- डायबिटीज

- हाई ब्लड प्रेशर

- ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस

- दर्द की दवाओं का अत्यधिक सेवन

- किडनी में पथरी की बीमारी

- पेशाब में बार-बार इंफेक्शन होना

- पेशाब में रुकावट होना 


किडनी खराब होने के लक्षण

1) पेशाब से जुड़ी समस्याएं

पेशाब कम या ज्यादा आना, काले रंग का पेशाब या पेशाब के समय समस्या होना इसके लक्षण हैं। अगर आपको पेशाब के समय दर्द होता है, तो यह यूटीआई के लक्षण है। फोमी यूरिन और यूरिन में ब्लड आना भी इसके संकेत हैं। अगर आपको इनमें से कोई लक्षण दिखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी किडनी खतरे में है।

(2) इडिमा

किडनियां टोक्सिन को बाहर निकालकर सिस्टम को साफ रखती हैं। हालांकि किडनियों में धमनियों और कोशिकाओं के डैमेज होने से टोक्सिन बाहर निकालने की प्रक्रिया में बाधा आती है। फिर शरीर में अतिरिक्त पानी और नमक का निर्माण होता है जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में जमा हो जाता है जिससे आमतौर पर पैरों, हाथों और आंखों के नीचे सूजन हो जाती है।

(3) खुजली

शरीर से टोक्सिन बाहर निकलने से रेड ब्लड सेल्स हेल्दी रहती हैं और पोषक तत्वों व खनिजों का संतुलन बना रहता है। हालांकि खनिजों और पोषक तत्वों का असंतुलन बिगड़ने और खून में अधिक अपशिष्ट जमा होने से आपकी स्किन में खुजली हो सकती है। यही कारण है कि आपको एलर्जी और रैशेस होते हैं।  

4) थकान

जब किडनी काम करना बंद कर देती हैं, तो वे एरिथ्रोप्रोटीन नामक एक बहुत ही महत्वपूर्ण हार्मोन को बंद कर देती हैं जो लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करता है। लाल रक्त कोशिकाएं ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने और पोषण प्रदान करने के लिए शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन और पोषक तत्व की आपूर्ति में सहायता करती हैं। लेकिन किडनी के फेल होने पर लाल रक्त कोशिकाओं का कम उत्पादन होता है, इससे हीमोग्लोबिन के स्तर में गिरावट होने लगती है और एनीमिया का खतरा होता है। एनीमिया की वजह से अत्यधिक थकान होती है।

5) उल्टी

शरीर में विषाक्त पदार्थों के बढ़ने से आपको मतली और उल्टी हो सकती है। यह एक ऐसा लक्षण है जिसे बहुत ज्यादा नजरअंदाज किया जाता है।

(फोटो- Pixabay) 

Web Title: World Kidney Day 2018 symptoms and signs of kidney disease

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे