रोज 7 घंटे सेक्स करने के बावजूद संतुष्ट नहीं होती ये महिला, ऐसे लगी सेक्स की लत

By उस्मान | Updated: August 30, 2018 18:45 IST2018-08-30T18:45:39+5:302018-08-30T18:45:39+5:30

कई अध्ययन और एक्सपर्ट इस बात का दावा करते हैं कि हफ्ते में 2-3 बार सेक्स करना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बेहतर है लेकिन जब सेक्स की लालसा अधिक बढ़ जाती है और यह एक लत बन जाती है, तो इससे आपको नुकसान भी हो सकते हैं।

woman claim reality of living with crippling sex addiction, signs, symptoms and side effects of sex addiction | रोज 7 घंटे सेक्स करने के बावजूद संतुष्ट नहीं होती ये महिला, ऐसे लगी सेक्स की लत

फोटो- पिक्साबे

सेक्स हर इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा है। यह प्यार जताने का एक तरीका है। कई लोगों के लिए सेक्स एक दवाई की तरह है। कई अध्ययन और एक्सपर्ट इस बात का दावा करते हैं कि हफ्ते में 2-3 बार सेक्स करना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बेहतर है लेकिन जब सेक्स की लालसा अधिक बढ़ जाती है और यह एक लत बन जाती है, तो इससे आपको नुकसान भी हो सकते हैं। सेक्स की लत का एक ऐसा मामले सामने आया है जो आपको विचलित कर सकता है। 

इंग्लैंड की एक तीन बच्चों की मां 37 वर्षीय रेबेका बार्कर Rebecca Barker इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रेबेका ने बाताया है कि सेक्स की लत ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी। उसने बताया कि कैसे ये लत कंट्रोल से बाहर होती गई और इसके क्या दुष्परिणाम हुए।

रेबेका ने कहा, एक ऐसा वक्त आ गया था कि दिन में सात घंटे सेक्स करने पर भी मुझे संतुष्टि नहीं मिलती थी। सुबह उठते ही मेरे मन में सबसे पहले यही बात आती थी, कितना भी कोशिश कर लो मेरे दिमाग में बस यही चलता रहता था। मैं पूरी तरह पागल हो चुकी थी। 

रेबेका ने बताया कि जब उन्हें सेक्स से संतुष्टि नहीं होती थी तो उन्हें तनाव होने लगता था। उन्होंने माना कि शुरुआत में उनके पार्टनर को इस चीज से परेशानी नहीं थी लेकिन जब सेक्स को लेकर डिमांड बढ़ती चली गई, तो उनका पार्टनर परेशान हो गया और दोनों का रिश्ता टूट गया। 

सेक्सोलॉजिस्ट राहुल गुप्ता के अनुसार, किसी भी चीज की लत लगना हानिकारक होता है, बात करें अगर सेक्स की लत की तो यह एक ऐसी समस्या है, जो शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से व्यक्ति को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। इससे पीड़ित व्यक्ति की कामेच्छा इतनी बढ़ जाती है कि नियंत्रण से बाहर हो जाती है। कई बार व्यक्ति को इस बात का पता तक नहीं होता कि वो सेक्स एडिक्ट हो गया है। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी घोषणा की थी कि सेक्स की लत को जल्द ही बीमारियों की लिस्ट में शामिल की जाएगी।

सेक्स की लत के लक्षण

- सेक्स करने की इच्छा ज्यादा बढ़ना 
- काम और पढ़ाई में ध्यान न लग पाना
- नुकसान जानते हुए भी उस एक्टिविटी से बाहर न निकल पाना 
- पार्टनर के साथ सेक्स करने के बाद भी संतुष्ट न होना 
- दूसरी महिलाओं या पुरुषों के साथ संबंध बनाना
- पोर्न फिल्में देखना 
- हस्तमैथुन के बाद भी संतुष्टि न मिलना
- हर समय सिर्फ सेक्स का ख्याल आना

सेक्स की लत से नुकसान

- कई लोगों के साथ सेक्स संबंध से यौन संचारित रोगों का खतरा  
- कामेच्छा शांत नहीं होने पर बेचैन, चिंता, गुस्सा और चिड़चिड़ापन  
- महिलाओं को अनचाही प्रेग्नेंसी का खतरा 
- चिंता, डिप्रेशन का खतरा 
- शराब के सेवन अधिक करना 
- व्यक्ति के कामकाज और उसकी करियर ग्रोथ पर असर पड़ना 
- शादीशुदा की जिंदगी पर असर हो सकता है

Web Title: woman claim reality of living with crippling sex addiction, signs, symptoms and side effects of sex addiction

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे