WHO के पूर्व वैज्ञानिक की चेतावनी, अभी खत्म नहीं वाली कोरोना महामारी, जल्द करना होगा यह काम

By उस्मान | Updated: August 10, 2021 08:51 IST2021-08-10T08:48:40+5:302021-08-10T08:51:01+5:30

महामारी वैज्ञानिक लैरी ब्रिलियंट ने कहा है कि कोरोना महामारी इन्फ्लूएंजा की तरह लंबे समय तक चलेगी

when covid-19 will end: epidemiologist Larry Brilliant says we’re closer to the beginning than we are to the end of the pandemic | WHO के पूर्व वैज्ञानिक की चेतावनी, अभी खत्म नहीं वाली कोरोना महामारी, जल्द करना होगा यह काम

कोरोना वायरस अपडेट

Highlightsकोरोना महामारी इन्फ्लूएंजा की तरह लंबे समय तक चलेगी महामारी वैज्ञानिक लैरी ब्रिलियंट नेडेल्टा वैरिएंट का माना घातकआसानी से और तेजी से फैलता है डेल्टा

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा ने अमेरिका सहित दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में हालत खराब किये हुए हैं। एक्सपर्ट्स कोरोना के इस रूप को खतरनाक बता रहे हैं। बेशक टीकाकरण शुरू हो गया है लेकिन अभी कोरोना खत्म नहीं होने वाला है। 

महामारी वैज्ञानिक लैरी ब्रिलियंट ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म नहीं होने वाली है बल्कि यह तो शुरुआत है। ब्रिलियंट विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने चेचक को मिटाने में मदद की थी। 

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिलियंट ने सीएनबीसी को बताया, 'मुझे लगता है कि हम (महामारी के) अंत की तुलना में शुरुआत के करीब हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस कोरोना के जिस वैरिएंट को हम अभी देख रहे हैं वह लंबे समय तक चलने वाला है।

उन्होंने कहा कि जब तक 200 से अधिक देशों में सभी को टीका नहीं लगाया जाता है, तब तक कोरोना के नए वैरिएंट इन्फ्लूएंजा की तरह 'हमेशा के लिए वायरस' बन जाएंगे।

अमेरिका में रोजाना के कोरोना के नए मामले छह महीने के उच्च स्तर पर चढ़ गए हैं। देश भर में 100,000 से अधिक मामले मिले हैं। डेल्टा संस्करण ने फ्लोरिडा और अन्य ऐसे राज्यों को तबाह कर दिया है, जहां कम टीकाकरण हुआ है। दक्षिण पूर्व एशिया के देश भी बढ़ते मामलों की रिपोर्ट कर रहे हैं।  

आसानी से फैलता है डेल्टा वैरिएंट
वायरस लगातार उत्परिवर्तन के माध्यम से विकसित होते हैं, नए प्रकार उत्पन्न होते हैं। कभी-कभी ये असली से ज्यादा खतरनाक होते हैं। डेल्टा संस्करण के बारे में प्रमुख चिंता यह नहीं है कि यह लोगों को बीमार बनाता है, बल्कि यह कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अधिक आसानी से फैलता है, गैर-टीकाकरण वाले लोगों में संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने में वृद्धि होती है।

डेल्टा से बचने के उपाय
ब्रिलियंट ने कहा कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के अलावा, 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है और इसलिए उन्हें बूस्टर शॉट्स की आवश्यकता होती है। 

उन्होंने कहा है कि हमने देखा है कि जब वायरस बुजुर्गों के शरीर से गुजरता है, तो वायरस के कई उत्परिवर्तन होते हैं, इसलिए बुजुर्गों को तुरंत तीसरी खुराक दी जानी चाहिए।

- कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोते रहें। 
- हो सके तो घर से बाहर ही न निकलें और अगर जा भी रहे हैं, तो मास्क पहनकर जायें और सैनिटाइजर साथ रखें। 
- अपने मास्क और किसी भी चीज को छूने से बचें। 
- संक्रमित लोगों और अन्य लोगों से कम से कम मीटर की दूरी बनाकर रखें। 
- छींकते या खांसते समय अपने मुंह को रुमाल या टिश्यू पेपर से कवर करें और टिश्यू पेपर को सही जगह फेंके। 
- अगर आपका स्वास्थ्य पहले से ही खराब है तो आप घर के अंदर ही रहें। 
- स्मोकिंग से बचें और फेफड़ों को प्रभावित करने वाली चीजों से दूरी बना लें। 
- कोरोना वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका तो यह है कि अप बेवजह घर से बाहर ही न निकलें। 

Web Title: when covid-19 will end: epidemiologist Larry Brilliant says we’re closer to the beginning than we are to the end of the pandemic

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे