लाइव न्यूज़ :

Covid-19 vaccine: हर्षवर्धन ने कहा- भारत में अगले साल की शुरुआत में आएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन

By उस्मान | Updated: October 13, 2020 12:18 IST

Covid-19 vaccine update in India: भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी ?, इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है

Open in App
ठळक मुद्देभारत में वर्तमान में कोविड-19 की दो डोज और दो वैक्सीन को लेकर परीक्षणभारत में अब कुल संक्रमितों की संख्या  71,75,881 हुई62,27,296 लोग अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 1,085,372 लोगों की मौत हो गई है जबकि 38,040,063 लोग संक्रमित हो गए हैं। अगर बात करें भारत की तो यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 71,75,881  हो गई है। देश में अब तक कोरोना से कुल 1,09,856 लोगों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी, इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि देश में अगले साल की शुरुआत में एक कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध होगा। 

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग के दौरान यह बयान दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल की शुरुआत में टीका उपलब्ध हो जाएगा। देश में वैक्सीन के वितरण को कैसे शुरू किया जाएगा, इसे लेकर हमारे विशेषज्ञ योजना बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।' 

दो डोज और दो वैक्सीन भारत में वर्तमान में कोविड-19 की दो डोज और दो वैक्सीन को लेकर परीक्षण चल रहा है. इसमें दो डोज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक मिलकर बना रहे हैं जबकि कैडिला हेल्थकेयर तीन वैक्सीन पर काम कर रहा है. प्रीक्लिनिकल चरणों में अन्य टीकों के लिए, खुराक का परीक्षण किया जा रहा है।

इन वैक्सीन का चल रहा है परीक्षणदेश में भारत बायोटेक और आईसीएमआर और Zydus Cadila द्वारा दो स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन का दूसरे चरण का परीक्षण जारी है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एस्ट्राजेनेका के साथ साझेदारी करके ऑक्सफोर्ड वैक्सीन बना रहा है जिसका चरण 2 और 3 का परीक्षण किया जा रहा है।

भारत में अब कुल संक्रमितों की संख्या  71,75,881 हुई

भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 55,342 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 706 लोगों की मौत हुई है।

पिछले करीब दो महीनों में ये पहली बार है जब कोरोना के एक दिन में 55 हजार के करीब नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, ये लगातार दूसरा दिन है जब 70 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी अपडेट के अनुसार भारत में अब कुल संक्रमितों की संख्या  71,75,881  हो गई है। इसमें एक्टिव मरीज 8,38,729 हैं। वहीं, 62,27,296 लोग अब तक बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से कुल 1,09,856 लोगों की मौत हुई है।

इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार अब तक देश में कोरोना के लिए 8,89,45,107 सैंपल की जांच हुई है। ये आंकड़े 12 अक्टूबर तक के हैं। इसमें कल यानी 12 तारीख को 10,73,014 सैंपल की जांच की गई।

भारत में अब रिकवरी रेट 86.8 प्रतिशत हो गया है। अच्छी बात ये भी है कि भारत में हर दिन आने वाले नए कोरोना केस अब करीब 90 हजार से घटकर औसतन 72 से 74 हजार के बीच पहुंच गए हैं। 

भारत में कोरोना से होने वाले मौत की दर 1.5 प्रतिशत है। वहीं पॉजिटिविटि रेट 5.2 प्रतिशत है। भारत में पिछले करीब एक महीने से रोजाना औसतन 9 लाख टेस्ट हो रहे हैं। ऐसे में साप्ताहिक पॉजिटिविटि रेट भी 8.4 से घटकर अब 6.3 प्रतिशत हो गया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले