Silent Walking: अब केवल वॉक ही नहीं बल्कि करें साइलेंट वॉकिंग, जानें क्या है यह नया ट्रेंड, जानें इसके फायदें

By आजाद खान | Published: September 4, 2023 01:57 PM2023-09-04T13:57:58+5:302023-09-04T14:31:34+5:30

जानकारों की अगर माने तो आम तौर पर अगर कोई वॉक करता है तो साइलेंट वॉकिंग से उन्हें कई फायदे मिलते है। उनके अनुसार, उन्हें दिल के रोग, डायबिटीज, कैंसर और मोटापे के जोखिम को भी बहुत हद तक कम करने में भी मदद मिल सकता है।

what is silent walking know benefits health tips in hindi | Silent Walking: अब केवल वॉक ही नहीं बल्कि करें साइलेंट वॉकिंग, जानें क्या है यह नया ट्रेंड, जानें इसके फायदें

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Ahuac_District_Peru-_old_man_and_woman_walking.jpg)

Highlightsसाइलेंट वॉकिंग को लेकर आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है। जानकार भी इसे एक अच्छा एक्सरसाइज बता रहे है। यही नहीं आम वॉक के मुकाबले साइलेंट वॉकिंग करने कई अनगिनत फायदे भी है।

Silent Walking: आमतौर पर लोग फिट रहने के लिए वॉक किया करते हैं। जानकार वॉक को एक अच्छा एक्सरसाइज मानते है और हर किसी को इसे करने की सलाह देते है। इस बीच वॉक को लेकर एक और ट्रेंड चल रहा है जिसे साइलेंट वॉकिंग कहा जा रहा है। लोगों के बीच साइलेंट वॉकिंग को लेकर नया क्रेज बना हुआ है और सभी लोग इसी के बारे में चर्चा कर रहे है। 

जानकारों की अगर माने तो केवल वॉक नहीं बल्कि साइलेंट वॉकिंग करनी चाहिए क्योंकि इसके कई फायदे है। ऐसे में आज के इस लेख में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर साइलेंट वॉकिंग किसे कहते है और इसके क्या फायदे है। 

साइलेंट वॉकिंग क्या है?

साइलेंट वॉकिंग एक तरह का वॉक ही है जिसे करते समय किसी भी किस्म के आवाज से दूर रहा जाता है। इस तरह की वॉकिंग अकेले और शांति से की जाती है। वॉकिंग के दौरान कोई बात नहीं करनी चाहिए और किसी भी तरह की डिवाइस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

बता दें कि हाल में ही टिक टॉक इंफ्लुएंसर मेडी माओ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने साइलेंट वॉकिंग के बारे में बताया है। इसके बाद लोग इस तरह के वॉक को लेकर काफी चर्चा करने लगे हैं और देखते ही देखते यह एक ट्रेंड बन चुका है। 

साइलेंट वॉकिंग के फायदे

जानकार साइलेंट वॉकिंग के कई फायदे गिनाते हैं। उनका कहना है कि ऐसा करने से आप को होने वाले स्ट्रेस में कमी देखने को मिल सकती है। शोध के अनुसार, साइलेंट वॉकिंग से मानसिक बीमारियों को बढ़ाने वाली न्यूरल प्रक्रिया में सुधार आता है। यही नहीं साइलेंट वॉकिंग करने वाले लोगों के खुश रहने में इजाफा होता है। 

यही नहीं साइलेंट वॉकिंग से शरीर स्वस्थ रहता है। यह हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर और मोटापे के जोखिम को बहुत हद तक कम करने में आपकी मदद करता है। इससे आपके सांस लेने की क्षमता में भी इजाफा होता है और इससे आपके फेफड़े भी मजबूत बनते है। इसके आलावा साइलेंट वॉकिंग से नींद भी अच्छी आती है। यह शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन के उत्पादन को बढ़ाती है, जो नींद को प्रेरित करने में मदद करता है।

(Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इस आलेख में बताए गए तरीकों, सुझावों और विधियों का उपयोग करने से पहले कृपया एक चिकित्सक या संबंधित विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले लें।)
 

Web Title: what is silent walking know benefits health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे