डायरेक्ट नल से निकला हुआ पानी स्किन और बालों को पहुंचा सकता है नुकसान! बढ़ सकती है आपकी समस्या, जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स

By आजाद खान | Published: May 10, 2023 12:00 PM2023-05-10T12:00:25+5:302023-05-10T12:25:01+5:30

एक्सपर्ट्स की माने तो डायरेक्ट नल के पानी न केवल स्किन बल्कि ये बालों को भी नुकसान पहुंचाता है और इससे आपको कई समस्या भी होती है।

Water coming out of direct tap can harm skin and hair Your problem may increase know what experts say | डायरेक्ट नल से निकला हुआ पानी स्किन और बालों को पहुंचा सकता है नुकसान! बढ़ सकती है आपकी समस्या, जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Washing_hands_with_soap_%281%29.jpg)

Highlightsआपके स्किन और बालों पर पानी का बहुत बड़ा असर होता है। जो लोग डायरेक्ट नल के पानी से अपने स्किन व बाल को धोते है उन्हें इससे काफी समस्या होती है। जानकार लोगों को फिल्टर पानी से ही स्किन व बाल धोने की सलाह देते है।

Tap Water Disadvantages For Skin in Hindi:  बहुत से लोगों को आपने देखा होगा कि वे डायरेक्ट नल के पानी से अपना चेहरा धोते है। उन्हें इस बात का जरा भी फिक्र नहीं है कि इस तरीके से चेहरे को धोना एक सही आदत नहीं है और इससे आपके स्किन पर भी असर पड़ता है। यही नहीं कुछ लोग डायरेक्ट नल के पानी से अपने बाल भी धो लेते है और उन्हें भी इस बात का ध्यान नहीं रहता है कि इससे आपके बालों पर बुरा असर भी पड़ सकता है। ऐसे में डायरेक्ट नल का पानी हमारे स्किन और बालों के लिए कितना अच्छा है और अगर खराब है तो किस मायने में खराब है, आइए जान लेते है। 

क्या कहते है एक्सपर्ट्स 

एक्सपर्ट्स की अगर माने तो आपको अपने स्किन को स्वच्छ और साफ पानी से धोना चाहिए। उनके अनुसार, जो कोई भी डायरेक्ट नल के पानी से अपना चेहरा धोता है उनके स्किन में समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कभी भी आप ऐसा डायरेक्ट नल के पानी से अपने स्किन को धोते है तो नल के इस कठोर पानी में मौजूद मिनरल्स आपके स्किन पोर्स को बंद कर देता है जिससे आपके स्किन के ड्राई होने की भी संभावना और भी बढ़ जाती है। यही नहीं इस कारण आप में  पिंपल्स, एक्जिमा और सोरायसिस भी होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। 

हार्ड पानी में मौजूद कुछ तत्व पहुंचाते है स्किन को नुकसान

अकसर नल के डायरेक्ट पानी से आप घरेलू काम को अंजाम देते है जैसे बर्तन या कपड़े धोते है, लेकिन क्या आप जानते है कि इस तरीके से डायरेक्ट नल से बहने वाले पानी में कई नुकसान पहुंचाने वाले तत्व पाए जाते है जिससे आपके स्किन पर बुरा असर भी पड़ सकता है। जानकारों के अनुसार, नार्मल पानी में आयरन, मैग्नीशियम, जिंक, कॉपर और कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते है तो शरीर और चेहरे के लिए अच्छे माने जाते है। लेकिन अनफिल्टर्ड वॉटर या कठोर पानी सेहत को नुकसान पहुंचाते है क्योंकि इसमें मैग्नीशियम और कैल्शियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है। ऐसे में ये पानी आपके स्किन की निखार को छिन सकते है और उस ड्राई बना सकते है। 

इस पानी से बालों को भी होता है नुकसान

इससे जुड़े जानकारों का यह कहना है कि डायरेक्ट नल के पानी से न केवल स्किन बल्कि बालों को भी नुकसान पहुंचता है। उनका मानना है कि जब हम इस तरह के पानी को अपने बालों में इस्तेमाल करते है तो ये पानी क्लींजर या फिर साबुन के साथ मिलकर स्किन के पोर्स को बंद कर देते है। ऐसे में यह कहा जाता है कि जिन लोगों का स्किन सेंसिटिव है, उन्हें इस तरीके के पानी से ज्यादा खतरा रहता है। 

जानकार मानते है कि इस तरीके के नफिल्टर्ड वॉटर स्किन माइक्रोबायोटा के संतुलन को बिगाड़ देते है और इससे एक्जिमा, पिंपल्स और डर्मेटाइटिस को बढ़ावा मिलता है। यही कारण है कि लोगों को यह सलाह दी जाती है कि उन्हें आपने बाल और चेहरे को फिल्टर किया हुआ पानी से ही धोना चाहिए। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाओं को Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: Water coming out of direct tap can harm skin and hair Your problem may increase know what experts say

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे