कोलाइटिस का आयुर्वेदिक उपचार : पेट की दर्दनाक बीमारी आंत की सूजन Colitis से छुटकारा पाने के 8 घरेलू उपचार

By उस्मान | Updated: December 8, 2020 10:36 IST2020-12-08T10:23:53+5:302020-12-08T10:36:21+5:30

Diet plan for Ulcerative Colitis: जानिये आंत की इस बीमारी में किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए किन चीजों से बचना चाहिए

Ulcerative Colitis treatment at home: causes, signs and symptoms, home remedies, healthy diet plan, Ayurveda remedies for Colitis in Hindi | कोलाइटिस का आयुर्वेदिक उपचार : पेट की दर्दनाक बीमारी आंत की सूजन Colitis से छुटकारा पाने के 8 घरेलू उपचार

कोलाइटिस का घरेलू इलाज

Highlightsइस रोग में आंत में छाले हो जाते हैं जिससे दर्द होता हैएक्सपर्ट्स के अनुसार बीमारी का सही समय पर इलाज जरूरीरोगी को डाइट का ध्यान रखना जरूरी

अल्सरेटिव कोलाइटिस (Ulcerative Colitis) आंत की बीमारी है जिसमें बड़ी आंत में लंबे समय के लिए सूजन और जलन हो जाती है। इस जलन और सूजन की वजह से बड़ी आंत के मलाशय और मलनाली में छाले हो जाते हैं। इन न छालों और सूजन के कारण पेट-संबंधी परेशानियां होने लगती हैं।

इस बीमारी में लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में मामूली लक्षणों में भी डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अल्सरेटिव कोलाइटिस चार प्रकार के होते हैं।

अल्सरेटिव कोलाइटिस के लक्षण

यह बीमारी आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर डालती है और सही समय पर इलाज न कराने पर खतरे का कारण भी बन सकती है। इसके लक्षणों में दस्त जिसमें खून और पस भी हो, पेट में दर्द और मरोड़ का एहसास होना, मल में खून आना, मलाशय में दर्द, वजन का घटना, थकावट होना या बुखार आना, मुंह में छाले होना, पेट दर्द रहना आदि शामिल हैं।

10 foods that trigger colitis pain - Times of India

कोलाइटिस होने पर न खायें ये चीजें

सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि पेट के इस भयंकर बीमारी में आपको कुछ चीजों को पूरी तरह से खाना छोड़ देना चाहिए। इसमें शराब, कैफीन, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, डेयरी उत्पाद, सूखे सेम, मटर, और फलियां, सूखे फल, ऐसे खाद्य पदार्थ जिनमें सल्फर या सल्फेट होता है, फाइबर में उच्च खाद्य पदार्थ, मांस आदि शामिल हैं। 

इनके अलावा नट और कुरकुरे अखरोट बटर, पॉपकॉर्न, ऐसे उत्पाद जिनमें सोर्बिटोल है, कच्चे फल और सब्जियां, रिफाइंड शुगर, बीज और मसालेदार भोजन से भी बचना चाहिए। यह चीजें आपकी हालत बिगाड़ सकती हैं। 

इन चीजों का करें सेवन 

लिनोलेइक एसिड
वेबएमडी के अनुसार, कुछ शोध से पता चलता है कि कुछ पोषक तत्व कोलाइटिस के कारण पेट में होने वाली जलन और सूजन से लड़ने में मदद कर सकते हैं। वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया है कि लिनोलेइक एसिड (अखरोट, जैतून का तेल, अंडे की जर्दी और नारियल के तेल जैसे खाद्य पदार्थों में पाया जाता है) ऐसे मरीजों के लिए सही है। 

Benefits Of Walnut - एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर अखरोट कई रोगों में है फायदेमंद | Patrika News

ओमेगा -3 फैटी एसिड
अन्य अध्ययनों से पता चलता है कि एक ओमेगा-3 फैटी एसिड जिसे ईपीए (ईकोसापेंटेनोइक एसिड) कहा जाता है, सूजन से लड़ सकता है। यह एक और हेल्दी फैट है जो आपके शरीर में कुछ रसायनों को ल्यूकोट्रिएनेस नामक ब्लॉक करता है। मछली का तेल EPA का एक अच्छा स्रोत है। 

दही
कुछ शोध यह भी बताते हैं कि दही प्रोबायोटिक्स होता है और यह आंत में हेल्दी बैक्टीरिया बढ़ाकर सूजन को कम करता है। वैज्ञानिक अभी भी अध्ययन कर रहे हैं कि वे और क्या-क्या चीजें ऐसे मरीजों के लिए बेहतर हो सकती हैं। 

Curd / Dahi/ Yogurt - Shrinathdham

चावल का पानी
चावल का पानी आंत के पीएच लेवल को नियंत्रित रखता है साथ ही भोजन नली में होने वाली इरीटेशन को भी कम करता है। इसमें मौजूद हेल्दी बैक्टीरिया पेट में होने वाली गैस और अपच की समस्या से राहत दिलाती है। इस पानी में उपस्थित विटामिन और मिनरल डायरिया के कारण शरीर में होने वाले पोषक तत्वों की कमी को पूरा करते हैं।

अलसी के बीज का पानी
अलसी के बीजों में नेचुरल फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और इसमें पाए जाने वाले यौगिक आंतों की समस्या से राहत दिलाने में बहुत मदद करते हैं। इसमें मौजूद फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट, इन्फ्लेमेशन को कम करते हैं और बॉडी से खराब टोक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
आपके डॉक्टर और आहार विशेषज्ञ यह पता लगाने में आपकी सहायता करते हैं कि इस स्थिति में आपको क्या खाना चाहिए। यदि आप संतुलित आहार नहीं खा सकते हैं, तो आपको कैल्शियम, फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 जैसे पूरक आहार लेने की आवश्यकता हो सकती है। आप दिन में तीन बड़े भोजन की बजाय कई हिस्सों में थोड़ा-थोड़ा खा सकते हैं।

Web Title: Ulcerative Colitis treatment at home: causes, signs and symptoms, home remedies, healthy diet plan, Ayurveda remedies for Colitis in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे