'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन वाले सीन पर बवाल, जानिए क्यों जरूरी है यह काम
By उस्मान | Updated: June 4, 2018 16:09 IST2018-06-04T16:09:50+5:302018-06-04T16:09:50+5:30
किसी भी तरह की यौन उत्तेजना से ऑक्सीटॉसिन जारी होता है जोकि बॉडी में एक नैचुरल पेन रिलीवर है। हस्तमैथुन से सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द से राहत मिलती है और यह अनिद्रा का इलाज करने में मदद करता है।

'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन वाले सीन पर बवाल, जानिए क्यों जरूरी है यह काम
करीना कपूर, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। सिर्फ इसलिए नहीं कि रिलीज के दो दिन बाद ही फिल्म ने 22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है बल्कि इसलिए भी एक सीन में स्वरा भास्कर को मास्टरबेशन यानी हस्तमैथुन करते दिखाया गया है। शशांक घोष निर्देशित यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है, जो बहुत मॉर्डन और खुले खयालों वाली जिंदगी जीती हैं। फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस सीन को लेकर स्वरा भास्कर को खूब ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वो अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने गए थे और उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो स्वरा का समर्थन कर रहे हैं और लिखा है कि इतने संस्कारी लोग अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने क्यों जा रहे हैं? इधर स्वरा ने इन बातों को पेड ट्रोल बताया है और उन्होंने हैश टैग में लिखा- पेड ट्रोल्स की पोल खुल गई।
Hey @ReallySwara .... After shaming 'hindustan' by the हस्थमैथुन scene...It's time u go back to JnU and apply for PhD instead #VeereDiWedding
— Virushka (Political) (@Parodyvirushka) June 2, 2018
खैर, स्वरा भास्कर को जिस सीन के लिए ट्रोल किया जा रहा है, उसे लेकर लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है। लेकिन सवाल यह है कि क्या वाकई मास्टरबेशन एक बड़ी समस्या है? इस विषय को लेकर हमने दिल्ली के मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर विनोद रैना से बात की है और उनसे जानने की कोशिश की है कि क्या हस्तमैथुन पुरुष और महिलाओं के लिए एक समस्या है?
Indeed, women now are feeling liberated much. Some of them were happily masturbating in the cinema halls, in malls, in metro, in buses. They say they never knew women could masturbate. Also sale of dildos have gone up exponentially giving a boost to the Indian economy & GDP https://t.co/lxwzCtEfYg
— Ra_Bies (@Ra_Bies) June 2, 2018
यह भी पढ़ें- स्वरा भास्कर ने पाकिस्तान को कहा 'असफल राष्ट्र', पाक एक्ट्रेस ने दिलाई पुराने बयान की याद
हस्तमैथुन क्यों करें?
डॉक्टर के अनुसार, हस्तमैथुन करना स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं है। लेकिन इससे भी ज्यादा यह समझने की जरूरत है कि यह पर्सनल चॉइस है और ऐसा करना पूरी तरह नेचुरल है। हस्तमैथुन के कई स्वास्थ्य फायदे हैं जो इस प्रकार हैं-
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 Looks like a certain IT cell sponsored the tickets- or definitely the tweets !!!! 🤦🏾♀️🤦🏾♀️🤦🏾♀️😆😆😆😆 https://t.co/KIUqMoOLRG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 2, 2018
1) किसी भी तरह की यौन उत्तेजना से ऑक्सीटॉसिन जारी होता है जोकि बॉडी में एक नैचुरल पेन रिलीवर है। हस्तमैथुन से सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द से राहत मिलती है और यह अनिद्रा का इलाज करने में मदद करता है।
2) इससे प्राकृतिक रूप से तनाव दूर होता है।
3) इससे अवसाद से लड़ने में मदद मिलती है।
4) इससे टेस्टोस्टेरोन जारी करने में मदद मिलती है इम्युनिटी सिस्टम मजबूत बनता है।
5) अपने शरीर को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ सेक्स पावर ही नहीं बढ़ाती, कैंसर, हृदय रोग, कब्ज से भी बचाती हैं बैंगनी रंग की ये 10 चीजें
यौन-शिक्षा कक्षाएं अनिवार्य हों
डॉक्टर के अनुसार, हम कुछ विषयों को गंभीरता से लेते हैं। चाहे वो सेक्स हो या हस्तमैथुन या फिर मासिक धर्म। हस्तमैथुन को हमारे समाज में वर्जित माना जाता है क्योंकि हमारे समाज में सेक्स को लेकर खुलकर बात नहीं होती है। हस्तमैथुन या उत्तेजना से जुड़ी किसी चीज के बारे में बात करना गलत और अनैतिक माना जाता है। वास्तव में, सभी स्कूलों में यौन-शिक्षा कक्षाएं अनिवार्य होनी चाहिए ताकि बच्चों को प्रामाणिक जानकारी मिले और उन्हें उनके प्रश्नों का उत्तर मिले।
(फोटो- सोशल मीडिया)