Breast Cancer: रहेंगे समझदार, ब्रेस्ट कैंसर मानेगा हार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2025 11:15 IST2025-03-31T11:14:26+5:302025-03-31T11:15:15+5:30

Breast Cancer: स्तन कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो स्तन में शुरू होता है। यह एक या दोनों स्तनों में शुरू हो सकता है।

Stay sensible and breast cancer will accept defeat | Breast Cancer: रहेंगे समझदार, ब्रेस्ट कैंसर मानेगा हार

Breast Cancer: रहेंगे समझदार, ब्रेस्ट कैंसर मानेगा हार

Breast Cancer:  देश में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या बड़ी है। जानकारी के अभाव में ये बीमारी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। सरकार भी इसको लेकर चिंतित भी है और गंभीर भी। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 15 करोड़ महिलाओं की जांच ब्रेस्ट कैंसर को लेकर की गई है। साथ ही देश में 200 डे केयर कैंसर सेंटर भी खोले जा रहे हैं। ये बातें स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित ब्रेस्ट इमेजिंग सोसायटी ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम “Midterm BISICON-2025” के दौरान कहीं। 

भारत में हर साल कैंसर के 14 लाख नए मामले रिपोर्ट होते हैं जिसमें लगभग 2 लाख मामले ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन शैली, जागरूकता, समय पर जाँच एवं उपचार से स्तन कैंसर की मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाने और रेडियोलॉजिस्ट को बेहतर ट्रेनिंग देने की दिशा में BISI ( Breast Imaging Society, India) पिछले 12 सालों से लगातार काम कर रही है। देश दुनिया में इस संस्था के 800 से ज़्यादा सदस्य हैं। 

इस मौके पर ब्रेस्ट इमेजिंग सोसायटी, इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि अगर पहले से जागरूक न रहें, समय पर मैमोग्राफी न करवाएं, इलाज ठीक न मिले तो ये जानलेवा है। 2018 में करीब 87 हज़ार महिलाओं की जान ब्रेस्ट कैंसर की वजह से चली गई। उपाध्यक्ष वीनू सिंगला ने बताया कि BISI एक थिंक टैंक के तौर पर इस दिशा में काम कर रहा है जो फिजिशियन, साइंटिस्ट, हेल्थकेयर ऑथोरिटीज को समय समय पर अपना सलाह भी देता है।

सोसायटी की महासचिव डॉक्टर माधवी चंद्रा ने कहा कि लोगों के बीच जाना और इस बीमारी को समझाना भी हमारा मकसद है ताकि शुरुआत में इसकी पहचान हो पाए और ज़िंदगी बचा पाएं। 

इस कार्यक्रम में हार्वर्ड और येल मेडिकल स्कूल के फैकल्टी भी शामिल हुए और देश के नामी गिरामी अस्पतालों के फैकल्टी भी।

Web Title: Stay sensible and breast cancer will accept defeat

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे