omicron community transmission: ओमीक्रोन वायरस का होने लगा कम्युनिटी ट्रांसमिशन, जापान में मिला पहला मामला
By उस्मान | Updated: December 22, 2021 16:50 IST2021-12-22T16:50:00+5:302021-12-22T16:50:19+5:30
जापान ने ओसाका में कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप के अपने पहले ज्ञात स्थानीय प्रसार की पुष्टि की

ओमीक्रोन अपडेट
जापान ने ओसाका में कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप के अपने पहले ज्ञात स्थानीय प्रसार की पुष्टि की। यह एक संकेत है कि ओमीक्रोन पहले से ही देश में अपना रास्ता बना चुका है। ओसाका के गवर्नर हिरोफुमी योशिमुरा ने कहा कि ओसाका में तीन लोगों के परिवार ने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी और वे संक्रमित कैसे हुए, इसका पता नहीं लगाया जा सका।
योशिमुरा ने कहा कि ये तीनों जापान में अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के सामुदायिक प्रसार के पहले ज्ञात मामले हैं। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि उनका बस केवल पता लग गया था और हमें इस धारणा पर कदम उठाना चाहिए कि सामुदायिक प्रसारण के अन्य मामले पहले से ही हैं।”
योशिमुरा ने कहा कि ओसाका में भोजनालयों पर मौजूदा प्रतिबंध जस के तस रहेंगे, जिसमें अधिकतम दो घंटे के लिए प्रति टेबल चार लोगों की सीमा शामिल है, ताकि साल के अंत में छुट्टियों के मौसम के दौरान जोखिम को कम किया जा सके।
पिछले साल छुट्टियों के इसी मौसम में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ गया था। ओसाका मामलों की पुष्टि पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री शिगेयुकी गोटो ने कहा कि सरकार इसके आगे प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।