क्या यह दवा असली है या नकली? अब और नहीं- जल्द ही केवल एक क्यू आर कोड से आप आसानी से पा सकते है हर मेडिसिन की पूरी जानकारी
By आजाद खान | Updated: October 3, 2022 18:08 IST2022-10-03T17:58:37+5:302022-10-03T18:08:57+5:30
आपको बता दें कि यह एप अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन सरकार इसे जल्द ही लाने जा रही है। माना जा रहा है कि इस एप के आने से ग्राहक और दवा कंपनी दोनों को फायदा होगा।

फोटो सोर्स: ANI
QR Code Check Medicines: देश में असली और नकली दवाओं की पहचान के लिए सरकार एक एप लाने जा रही है जिसके जरिए आप बस एक क्यू आर कोड को स्कैन कर बहुत ही आसानी से उस दवा के बारे में पता लगा सकते है।
यह आप अभी आई नहीं है, लेकिन सरकार द्वारा इसे जल्दी ही लाने की बात सामने आई है। अगर ऐसा हुआ तो इससे ग्राहक और दवा कंपनी दोनों को ही फायदा होगा।
क्या है पूरा मामला
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, सरकार एक एप लाने जा रही है जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से किसी भी दवा के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। इस एप के जरिए आप ये भी जान सकते है कि ये दवा किस कंपनी ने बनाई है, इसका सॉल्ट क्या है और कब तक इसकी एक्सपायर होगी।
इसके लिए बस आपको एक क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा और सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी। ऐसे में हर दवा पर क्यू आर कोड लगाने से दवा कंपनियों का खर्चा तो जरूर बढ़ेगा लेकिन इससे कंपनी और ग्राहको को दवा के कालाबाजारी से छुटाकारा भी मिलेगा।
कैसे करेगा यह एप काम
सरकार यह चाहती है कि इस लिस्ट में सबसे पहले उन दवाओं को शामिल करें जो ज्यादा बिकती है। ऐसे में सरकार एंटीबायोटिक, पेन रिलीफ, दिल की बीमारियों से जुड़ी और एंटी एलर्जिक जैसी दवाओं पर सबसे पहले क्यू आर कोड लगवाना चाहती है ताकि फर्जीवादा को रोका जा सके।
जब इन दवाओं पर क्यू आर कोड लग जाएगा तो लोग बहुत ही आसानी से सरकार द्व्रारा लॉन्च की गई एप से इस कोड को स्कैन पर पता लगा सकते है कि यह दवा असली है या नकली है।