New Covid-19 strain symptoms: मरीजों को हो रही है अजीब तरह की खांसी, जानिए कोरोना के नए रूप के 3 बड़े लक्षण

By उस्मान | Updated: December 21, 2020 10:44 IST2020-12-21T10:38:22+5:302020-12-21T10:44:59+5:30

नए कोरोना वायरस के लक्षण : ब्रिटेन में फैल रहे कोरोना के नए रूप का नया लक्षण लगातार खांसी होना है

New Covid-19 strain symptoms: cough, fever, loss of smell and taste are signs and symptoms of New Covid-19 strain symptoms in Hindi | New Covid-19 strain symptoms: मरीजों को हो रही है अजीब तरह की खांसी, जानिए कोरोना के नए रूप के 3 बड़े लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षण

Highlightsब्रिटेन में मिला कोरोना का नया रूपWHO कोरोना के नए वर्जन को लेकर सतर्कपीड़ितों को महसूस हो रहे हैं कुछ अलग लक्षण

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया वर्जन फैलना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि यह मौजूदा कोविड-19 से 70 फीसदी अधिक संक्रामक है। पिछले दिनों में ब्रिटेन में इस नए वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं जिसे देखते हुए यहां दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। 

अगर बात करें इस नए कोरोना वायरस के लक्षणों की तो अभी तक मरीजों में एक नई तरह की लगातार होने वाली खांसी, स्वाद और गंध का नुकसान और एक तेज बुखार आदि महसूस हो रहे हैं।

द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नए कोरोना वायरस के कोविदड-19 की तरह विषाणुओं में उत्परिवर्तन सामान्य है। कुछ लोगों का यह भी सवाल है कि क्या वैक्सीन से नए कोरोना को कम किया जा सकता है? इस बारे में अभी वैज्ञानिकों को इसके उत्परिवर्तन के बारे में अधिक जानने के जरूरत है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि कोरोना के इस नए वर्जन के लक्षण 1,000 से अधिक मामलों में पाए गए हैं और लक्षण पहले से मौजूद कोरोना से मिलते-जुलते हैं।

वैज्ञानिक इस बात से सहमत हैं कि वायरस विभिन्न लोगों को विभिन्न तरीकों से प्रभावित करता है। चलिए जानते हैं ब्रिटेन में पाए गए नए कोरोना वायरस के लक्षण क्या-क्या हैं। एनएचएस ने इसके तीन मुख्य लक्षण सूचीबद्ध किये हैं। 

खांसी
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के नए वर्जन में मरीजों को एक नई तरह की खांसी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें पीड़ित एक घंटे से अधिक समय तक खांसते हैं, या 24 घंटे में तीन या अधिक खांसी वाले एपिसोड होते हैं। 

बुखार
बुखार मौजूद कोरोना वायरस का भी लक्षण है। लेकिन नए कोरोना वायरस में पीड़ितों को तेज बुखार महसूस हो रहा है। अक्सर शरीर का तापमान 37.8C या इससे ऊपर जा सकता है। 

गंध या स्वाद की हानि
मौजूदा कोरोना वायरस में गंध या स्वाद की हानि का लक्षण महसूस होता है और बताया जा रहा है कि कोरोना के नए वर्जन में भी इस लक्षण का सामना करना पड़ सकता है। इसे एनोस्मिया के रूप में भी जाना जाता है। 

लक्षणों के लक्षण दिखाने के लिए वायरस से संक्रमित होने पर लगभग पांच या छह दिन लग सकते हैं, हालांकि कुछ मामलों में दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। कुछ लोग asymptomatic भी हो सकते हैं- इसका मतलब है कि उनमें कोई भी लक्षण नहीं दिखते हैं।

How COVID-19 Causes Loss of Smell | Harvard Medical School

नए कोरोना वायरस के बारे में तथ्य

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वायरस जल्दी से विकसित होते हैं या उत्परिवर्तित होते हैं, विशेषकर फ्लू की तरह जिसमें प्रमुख प्रोटीन में परिवर्तन के कारण प्रत्येक वर्ष नए टीके लगाने की आवश्यकता होती है।

SARS-CoV-2 भी बदलता है, हालांकि आम तौर पर कुछ अन्य वायरस की तुलना में धीमी गति से होता है क्योंकि इसमें एक स्व-सही तंत्र होता है जो अपने आनुवंशिक अनुक्रम को अपेक्षाकृत स्थिर रखता है। 

पिछले हफ्ते लंदन में कोविड-19 मामले की दर लगभग दोगुनी हो गई, इन संक्रमणों में से लगभग 60% मामले नए वायरस से जुड़े थे। 

वैज्ञानिकों का मानना है कि यूनाइटेड किंगडम में पहचाने जाने वाले नया कोरोना वायरस 70% तक अधिक संक्रामक है, लेकिन यह अधिक घातक नहीं माना जाता है और टीके अभी भी प्रभावी होने चाहिए।

उभरते हुए वैज्ञानिक प्रमाण बताते हैं कि नया संस्करण प्रचलन में पिछले उपभेदों की तुलना में अधिक तेजी से फैल सकता है।

कोरोन वायरस में अन्य वेरिएंट अतीत में बताए गए हैं, जिनमें मिंक में एक भी शामिल है, जो वायरस के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं।

यह अधिक तेजी से फैल रहा था और विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया गया था। हालांकि 20 नवंबर को WHO ने कहा कि यह जानवरों से जुड़ा वायरस है और अब मनुष्यों में नहीं फैल रहा है।

Web Title: New Covid-19 strain symptoms: cough, fever, loss of smell and taste are signs and symptoms of New Covid-19 strain symptoms in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे