Mother’s Day 2018: पोषक तत्वों की कमी से पीड़ित हैं ज्यादातर 'मां', उन्हें ऐसे बचाएं

By उस्मान | Updated: May 13, 2018 12:39 IST2018-05-13T12:39:15+5:302018-05-13T12:39:15+5:30

अगर आप अपनी मां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो आप इस मदर्स डे उनका फुल मेडिकल चेकअप करा सकते हैं।

Mother’s Day 2018 Special: Diet tips healthy foods for Mothers to be fit and active | Mother’s Day 2018: पोषक तत्वों की कमी से पीड़ित हैं ज्यादातर 'मां', उन्हें ऐसे बचाएं

Mother’s Day 2018: पोषक तत्वों की कमी से पीड़ित हैं ज्यादातर 'मां', उन्हें ऐसे बचाएं

आज मदर्स डे है। खुशी और आनंद का दिन है। वैसे तो साल के सभी दिन मदर्स डे मनाया जाना चाहिए क्योंकि मां को खुश करने के लिए आप जितना कर सकते हैं, उतना कम है। अगर इस खास अवसर पर आप अपनी मां को कुछ खास देने की योजना बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। इस मदर्स डे आप उनका फुल मेडिकल चेकअप करा सकते हैं। परिवार की देखभाल करने वाली ज्यादातर घरेलू महिलाएं पोषक तत्वों की कमी से पीड़ित हैं। ओबस्टेट्रिकियन और गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर वंदना गुप्ता  आपको बता रही हैं कि ज्यादातर घरेलू महिलाएं किन-किन पोषक तत्वों के कमी से पीड़ित हैं।  

महिलाओं में पोषक तत्वों की कमी के कारण

डॉक्टर के अनुसार, महिलाओं में पोषक तत्वों की कमी पारिवारिक स्तर पर निर्भर करती है। आर्थिक रूप से बेहतर परिवार में महिला को पोषक तत्वों की उतनी कमी नहीं होती है। ऐसे परिवार में कार्बोहाइड्रेट का ज्यादा और प्रोटीन का कम सेवन होने से महिलाओं में  मोटापा देखा जा सकता है। जबकि गरीब घर की महिलाओं को कभी-कभी पर्याप्त और गुणवत्ता वाला खाना नहीं मिल पाता है। आजकल बहुत से महिलाएं जंक फूड और इंस्टेंट फूड का ज्यादा सहारा ले रही हैं क्योंकि इन चीजों में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है।  

महिलाओं में होती है इन पोषक तत्वों की कमी

- सूरज की रोशनी में नहीं आने की वजह से मांसपेशियों की कमजोरी और हड्डियों का कमजोर होना विटामिन डी की कमी है। 

- कैल्शियम की कमी ओस्टियोपोरोसिस और ऑस्टियोपेनिया का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़ें- मदर्स डे पर मां के लिए होगा ये खास तोहफा, बस प्यार से एक बार कह दें मां

- आयरन की कमी कम हीमोग्लोबिन, थकान और लगातार संक्रमण का कारण बन सकती है। एनीमिया से कमजोरी, चक्कर आना, सांस की तकलीफ, छाती दर्द आदि की समस्या हो सकती है। 

- वेजिटेरियन माताओं में विटामिन बी 12 की कमी लंबे समय तक एनीमिया और तंत्रिका संबंधी समस्याओं का कारण बनती है।

यह भी पढ़ें- मैंने कभी कहा नहीं - 'तुम ही तो मेरी ताकत हो; तुम्हें खो देने का डर मुझे रुला देता है माँ'

डॉक्टर का सुझाव

डॉक्टर मानते हैं कि जीवाशैली में बदलाव की वजह से महिलाओं को इस तरह के पोषक तत्वों के कमी का सामना करना पड़ रहा है। इससे बचने के लिए महिलाओं के पोषण पर नजर रखना बहुत जरूरी है। इसलिए उनकी डाइट का ख्याल रखें और उनके स्वस्थ रहने में उनकी मदद करें। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Mother’s Day 2018 Special: Diet tips healthy foods for Mothers to be fit and active

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे