आपके साबुन की खुशबू से आपकी ओर आकर्षित हो रहे है मच्छर! कहीं इस वजह से तो नहीं बन रहे आप इनका शिकार?, जानें स्टडी में क्या हुआ खुलासा

By आजाद खान | Published: June 13, 2023 01:39 PM2023-06-13T13:39:50+5:302023-06-13T14:08:46+5:30

जानकारों का यह कहना है कि इस स्टडी के करने के पीछे का मकसद यह जानना था कि साबुन से भी मच्छरों पर कोई प्रभाव पड़ता है कि नहीं पड़ता है।

Mosquitoes attracted to you by the scent of your soap Know what was revealed in study | आपके साबुन की खुशबू से आपकी ओर आकर्षित हो रहे है मच्छर! कहीं इस वजह से तो नहीं बन रहे आप इनका शिकार?, जानें स्टडी में क्या हुआ खुलासा

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Handmade_soap_cropped_and_simplified.jpg/https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Mosquito_2007-2.jpg)

Highlightsआपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। खुलासे के तहत यह साफ हुआ है कि मच्छर फल और फूल वाले साबुन के गंध को ज्यादा पसंद करते है। वहीं दूसरी ओर अगर नारियल से बने साबुन का इस्तेमाल हो तो उससे मच्छर दूरी बनाए रहते है।

Health Tips: क्या आप अच्छी महक के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं? सावधान रहें क्योंकि कुछ साबुन आपके जैसे मच्छरों को और अधिक आकर्षित कर सकते हैं। हाल ही में एक शोध हुआ है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि आपके द्वारा खुशबू वाले  साबुन का इस्तेमाल भी आपको मच्छरों का शिकार बना सकता है। ऐसे में क्या है यह स्टडी और इस अध्ययन में क्या खुलासा हुआ है, आइए इसे जान लेते हैं। 

शोध में क्या खुलासा हुआ है

बता दें कि वर्जीनिया टेक के कुछ शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन किया है जिसे iScience नामक जर्नल में प्रकाशित किया गया है। इस स्टडी में यह जानने की कोशिश की गई है कि क्या सच में साबुन की खुशबू से मच्छरों पर किसी किस्म का प्रभाव पड़ता है कि नहीं है। इस स्टडी को करने के लिए  वर्जीनिया के शोधकर्ताओं ने चार नामी ब्रांड वाले साबुन को इस्तेमाल किया गया है। 

इसमें यह पाया गया है कि जिस साबुन में फल और फूलों की तरह खुशबू आ रही है उस साबुन से मच्छर ज्यादा आकर्षित हुए हैं। वहीं उन साबुनों में एक नारियल की सुगंध वाले साबुन को भी रखा गया था जिसे उन मच्छरों ने पसंद नहीं किया है और उससे आकर्षित नहीं हुए है। 

क्या कहते हैं शोधकर्ता?

शोधकर्ताओं का कहना है कि पहले इस बात पर जोर दिया जाता रहा था कि मच्छर हमारे शरीर से निकलने वाली खुशबू के प्रति आकर्षित होते हैं। लेकिन इस शोध के बाद यह खुलासा हुआ है कि हमारे द्वारा साबुन लगाने के बाद हमारे शरीर से निकलने वाली किस प्रकार की गंध मच्छरों को ज्यादा पसंद आती है। 

ऐसे में यह पता चला है कि मच्छर फल और फूल वाले साबुन को ज्यादा पसंद करते है और इस तरह के साबुन लगाए हुए लोगों को ज्यादा शिकार बनाते है। वहीं अगर नारियल के बने साबुन का इस्तेमाल किया जाए तो यही मच्छर आपसे दूरी बना लेते हैं। 
 

Web Title: Mosquitoes attracted to you by the scent of your soap Know what was revealed in study

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे