झारखंड: पलामू के पाटन में टीकाकरण के बाद 3 बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 9, 2018 10:37 IST2018-04-09T10:37:06+5:302018-04-09T10:37:06+5:30
इन बच्चों को डीपीटी, खसरा और जापानी इनसेफलाइटिस का टीका लगाया गया था।

झारखंड: पलामू के पाटन में टीकाकरण के बाद 3 बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर
रांची, 9 अप्रैल। झारखंड के पलामू में जिले में वैक्सीनेशन के चलते तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना पाटन इलाके के लोइंगा गांव की है जहां अस्पताल में इलाज के दौरान टीका लगाने के बाद एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि अन्य 6 की हालत गंभीर है। इनमें से चार बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य दो को रिम्स रेफर किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते शनिवार इन बच्चों को डीपीटी, खसरा और जापानी इनसेफलाइटिस का टीका लगाया गया था। घटना के बाद सिविल सर्जन के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम गांव में कैंप कर रही है। जहां वैक्सीन और शृंखला गृह को सील कर दिया गया है। मारे गए बच्चों का तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया है। फिलहाल उनकी विसरा रिपोर्ट सुरक्षित रख ली गई है।
A team is probing the matter, if wrongdoings are found action will be taken. CM has expressed grief & directed for compensation of Rs.1 lakh each for families of infants who died: MLA Radhakrishna Kishore on death of infants in #Palamu allegedly due to vaccination #Jharkhandpic.twitter.com/irsH4Vvd1I
— ANI (@ANI) April 9, 2018
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीकाकरण के बाद बच्चों की मौत हो गई। वहीं प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, 'मामला शुरूआती दौर में है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चों की मौत कैसे हुई।
वहीं विधायक राधाकिशोर ने कहा है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं सरकार ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपये की मुआवाज राशि देने की घोषणा की है।