झारखंड: पलामू के पाटन में टीकाकरण के बाद 3 बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 9, 2018 10:37 IST2018-04-09T10:37:06+5:302018-04-09T10:37:06+5:30

इन बच्चों को डीपीटी, खसरा और जापानी इनसेफलाइटिस का टीका लगाया गया था।

Jharkhand: 3 infants dead, 6 unwell in Palamu, locals allege it was after vaccination was administered | झारखंड: पलामू के पाटन में टीकाकरण के बाद 3 बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर

झारखंड: पलामू के पाटन में टीकाकरण के बाद 3 बच्चों की मौत, 6 की हालत गंभीर

रांची, 9 अप्रैल। झारखंड के पलामू में जिले में वैक्सीनेशन के चलते तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना पाटन इलाके के लोइंगा गांव की है जहां अस्पताल में इलाज के दौरान टीका लगाने के बाद एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि अन्य 6 की हालत गंभीर है। इनमें से चार बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य दो को रिम्स रेफर किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते शनिवार इन बच्चों को डीपीटी, खसरा और जापानी इनसेफलाइटिस का टीका लगाया गया था। घटना के बाद सिविल सर्जन के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम गांव में कैंप कर रही है। जहां वैक्सीन और शृंखला गृह को सील कर दिया गया है। मारे गए बच्चों का तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया है। फिलहाल उनकी विसरा रिपोर्ट सुरक्षित रख ली गई है।



परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीकाकरण के बाद बच्चों की मौत हो गई। वहीं प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, 'मामला शुरूआती दौर में है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चों की मौत कैसे हुई। 

वहीं विधायक राधाकिशोर ने कहा है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं सरकार ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपये की मुआवाज राशि देने की घोषणा की है।  

Web Title: Jharkhand: 3 infants dead, 6 unwell in Palamu, locals allege it was after vaccination was administered

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे