शरीर की फालतू चर्बी को 1 हफ्ते में साफ कर देगी जापान की 'बनाना डाइट', मिलेगा स्लिम फिगर

By उस्मान | Published: October 29, 2019 11:00 AM2019-10-29T11:00:36+5:302019-10-29T11:00:36+5:30

इस डाइट की मदद से आप महज एक महीने के अंदर ही अपना वजन घटा सकते हैं।

Japanese banana diet plan for weight loss, how japanese keep your body slim, food habits that help japanese women stay slim | शरीर की फालतू चर्बी को 1 हफ्ते में साफ कर देगी जापान की 'बनाना डाइट', मिलेगा स्लिम फिगर

शरीर की फालतू चर्बी को 1 हफ्ते में साफ कर देगी जापान की 'बनाना डाइट', मिलेगा स्लिम फिगर

जापान की लड़कियों का फिगर पूरी दुनिया में सबसे बेहतर माना जाता है। चाहे कोई युवा लड़की हो या उम्रदराज महिला, सभी का फिगर आकर्षक होता है। उनके शरीर पर एक इंच एक्स्ट्रा चर्बी नहीं होती है। इस बात को हर कोई जानना चाहता है कि यहां की महिलाएं अपने मोटापे से बचने और फिगर को मेंटेन रखने के लिए क्या करती हैं? 

वैसे तो जापान के महिलाएं अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए कई तरह की डाइट फॉलो करती हैं लेकिन एक ख़ास डाइट पिछले कुछ सालों से काफी पॉपुलर हो रही है। इसक डाइट का नाम है 'असा बनाना डाइट', जिसे मोर्निंग बनाना डाइट के नाम से भी जाना जाता है।

यह डाइट जापान में काफी प्रसिद्ध है जिसे काफी लोग फॉलो करते हैं। यह डाइट अन्य के मुकाबले बेहद ही कारगर मानी जाती है और इस डाइट को अपनाते ही आपका वजन कम होने लग जाता है। इस डाइट की मदद से आप महज एक महीने के अंदर ही अपना वजन घटा सकते हैं। 

मोर्निंग बनाना डाइट क्या है?

असा बनाना डाइट वजन घटाने से जुड़ी अन्य डाइट प्लान से काफी अलग होती है। इस डाइट में सुबह नाश्ते में केला खाया जाता है। यानी आपको दिन में एक बार सुबह के समय केवल केला खाना होता है। केले की मदद से ही आपका वजन कम होने लग जाता है। हालांकि इस डाइट के साथ कई तरह के नियम जुड़े हुए हैं और इन नियमों का पालन करने पर ही आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

मोर्निंग बनाना डाइट प्लान

बनाना डाइट के तहत आप सुबह नाश्ते में केवल एक केला ही खायें। 
इसके बाद आप दोपहर और रात के भोजन में कुछ भी खा सकते हैं।
रात को सात बजे के बाद कुछ ना खायें और सात बजे तक भोजन कर लें।
जो लोग ये डाइट फॉलो करना चाहते हैं वो लोग सिर्फ पानी ही पियें। 
पानी के अलावा किसी भी तरह के पेय पदार्थों का सेवन ना करें।

डाइट के साथ इस बात का रखें ध्यान

इस डाइट के साथ आपको रोजाना कम से कम 20 मिनट तक योगा या एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। सुबह केला खाने के बाद आप दूध का सेवन ना करें और केला खाने के एक घंटे बाद सिर्फ गुनगुना पानी पियें।

बनाना डाइट के फायदे

जो लोग इस डाइट को अच्छे से फ्लो करते हैं उन लोगों का वजन जल्द ही कम होने लग जाता है। हालांकि वजन कम करने के साथ-साथ इस डाइट के साथ और भी तरह के फायेद जुड़े हुए हैं। केला शरीर के लिए उत्तम आहार माना जाता है और केला खाने से शरीर को प्राप्त मात्रा में पोटेशियम मिलता है।

केला फाइबर का भंडार है और इसे खाने से पेट भरा लगता है और ऐसा होने से आपको अधिक भूख नहीं लगती है और आप ज्यादा खाना से बचते हैं। इसे खाने से शरीर में फैट जमा नहीं होता है।

बनाना डाइट को फ्लो करने से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों शरीर से बाहर निकल आते हैं। केला खाने से आपके शरीर का ऊर्जा का स्तर अच्छा बना रहता है और आप आसानी से नहीं थकते हैं।

वजन कम करने का दूसरा तरीका

वजन कम बनाना डाइट के अलावा आप अन्य तरीकों से भी अपना वजन कम कर सकते हैं। जैसे आप रोज सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पीएं। गुनगुना पानी पीने से पेट की चर्बी कम होने लग जाती है। इसके अलावा मोटापा कम करने के लिए आप अपनी डाइट में केवल फाइबर युक्त आहार ही शामिल करें।

Web Title: Japanese banana diet plan for weight loss, how japanese keep your body slim, food habits that help japanese women stay slim

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे