क्या आप दूध या जूस के साथ लेते है दवा तो आज से ही हो जाए सावधान, हो सकता है इससे शरीर को भारी नुकसान, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह

By आजाद खान | Updated: April 28, 2022 12:31 IST2022-04-28T12:27:03+5:302022-04-28T12:31:28+5:30

डायटीशियन श्रेया गोयल के मुताबिक, दूध या जूस एसिडिक मीडियम वाली चीजें होती है जो दवा के फायदे को शरीर तक पहुंचने नहीं देती है।

is taking medicine with milk or juice is right for body know what experts says health tips in hindi | क्या आप दूध या जूस के साथ लेते है दवा तो आज से ही हो जाए सावधान, हो सकता है इससे शरीर को भारी नुकसान, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह

क्या आप दूध या जूस के साथ लेते है दवा तो आज से ही हो जाए सावधान, हो सकता है इससे शरीर को भारी नुकसान, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह

Highlightsदवा लेते समय लोग पानी के बजाय दूध या जूस को इस्तेमाल करते हैं। डायटीशियन श्रेया गोयल के मुताबिक यह तरीका सही नहीं है। उन्होंने इससे नुकसान ही बताया है।

Health Tips in Hindi: आज कल सभी लोग बीमारी से परेशान है, ऐसे में हर कोई कुछ न कुछ दवा खाते है। कुछ लोगों में यह धारणा है कि वे जब भी अपना दवा खाते हैं तो वह पानी के बजाय दूध या जूस का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोग पानी को न के बराबर या यह कह लें कि पानी हल्का इस्तेमाल करते है। क्या दवा को पानी के बिना और दूध या जूस के साथ लेना सही है या गलत, आइए जानकारों से जानने की कोशिश करते है। 

क्या कहना है डायटीशियन श्रेया गोयल का

चंडीगढ़ के श्रेया ग्रुप के डायटीशियन श्रेया गोयल से जब लल्नटॉप की टीम ने इस मसले पर पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब कुछ इस तरीके से दिया है। श्रेया गोयल का कहना है कि दवा को केवल पानी से ही लेना चाहिए। उन्होंने दवा लेते समय किसी दूध या जूस लेने के पक्ष में नहीं दिखी है। उन्होंने बताया कि अगर कोई ऐसा करता है और दवा को दूध या जूस के साथ लेता है तो इससे शरीर को कोई फायदा तो नहीं पहुंचेगा, लेकिन इससे शरीर को नुकसान जरूर होगा। श्रेया ने इस पर खुल कर जानकारी दी है। आइए जानते कि आखिर श्रेया ने क्या कहा है 

इस तरीके से दवा लेना शरीर को कोई फायदा नहीं देगा

डायटीशियन श्रेया गोयल के मुताबिक, दूध या जूस के साथ दवाई लेना गलत है। उन्होंने दवा को सिर्फ सादे पाने से लेने की सलाह दी है। वह कहती है कि अगर दो कोई ऐसा करता है तो बहुत गुन्जाइश बन जाती है कि उनका कैल्शियम ब्लॉक हो जाए और डाइट और ड्रग एन्टरएक्शन हो जाय। उनका कहना है कि यह जूस और दूध जो एसिडिक मीडियम वाली चीजें आपके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकती हैं। श्रेया के अनुसार, अगर कोई दूध और जूस के साथ दवा लेता है तो इससे कोई फायदा नहीं होता है बल्कि दवा ब्लड स्ट्रीम में ही घूमती रहती है। 
 

Web Title: is taking medicine with milk or juice is right for body know what experts says health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे