इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर ब्लड प्रेशर, इन्फेक्शन, अस्थमा जैसे 8 रोगों से बचा सकती है ये खास जड़ी बूटी

By उस्मान | Updated: July 2, 2021 09:18 IST2021-07-02T09:18:13+5:302021-07-02T09:18:13+5:30

कोरोना काल में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए जरूर करें इस जड़ी बूटी का इस्तेमाल

health benefits of thyme in Hindi: 8 amazing health benefits of thyme, nutrition fact of thyme in Hindi | इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर ब्लड प्रेशर, इन्फेक्शन, अस्थमा जैसे 8 रोगों से बचा सकती है ये खास जड़ी बूटी

थाइम जड़ी बूटी के फायदे

Highlightsकोरोना काल में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए जरूर करें इस जड़ी बूटी का इस्तेमालविटामिन सी का भंडार है यह जड़ी बूटीतनाव दूर करके मूड बनाती है बेहतर

थाइम पुदीना परिवार से संबंधित एक सुगंधित जड़ी बूटी है जिसका खाना बनाने के अलावा कई चीजों में इस्तेमाल होता है। यह सेहत के लिए कई तरीके से फायदेमंद है। थाइम के अंदर मौजूद थाइमोल एक प्रमुख घटक है। इसके अलावा इसमें कई बायोएक्टिव यौगिक जैसे पी-साइमीन, मायसीन, बोर्नियोल और लिनालूल भी होते हैं। यही वजह है कि यह जड़ी बूटी एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों का खजाना है। इसके इस्तेमाल से आपको इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद मिल सकती है। 

थाइम में पोषक तत्व 
किसी भी पौधे को तभी जड़ी बूटी कहा जाता है जब उसमें रोगों से लड़ने वाले अनेक प्रकार के पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं। बता दें कि थाइम में अनेक प्रकार के विटामिन्स एवं खनिज पाए जाते हैं, जो कई तरह के शारीरिक रोगों को ठीक करने में सक्षम होते हैं। थाइम में प्रमुख्य रूप से प्रोटीन, कार्बोहायड्रेट, विटामिन ए, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सोडियम, कैल्शियम, आयरन, विटामिन सी, विटामिन बी6, कैलोरी, एंटीऑक्सीडेंट एवं एंटीफंगल तत्व प्रमुख रूप से पाए जाते हैं।

थाइम से ऐसे बढ़ती है इम्यूनिटी पावर
पारंपरिक विज्ञान के अनुसार, थाइम प्रतिरक्षा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सहायक है। इसमें संक्रमण से लड़ने और श्वसन विषाक्त पदार्थों को साफ करने की क्षमता होती है। यह संक्रमण से लड़कर आपके शरीर को स्वस्थ रखता है। थाइम विटामिन सी और विटामिन ए का भी भंडार है, जो न केवल आपको ठीक करने में मदद करता है, बल्कि अच्छे स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है। यदि नियमित रूप से इसे लिया जाए, तो यह शरीर को कॉपर, फाइबर, आयरन और कई अन्य ट्रेस खनिजों को बाहर निकालकर लाभान्वित करता है जो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली के स्थिर कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए अच्छे हैं।

रक्तचाप को नियंत्रित करता है
थाइम धमनियों को अवरुद्ध करने के लिए जिम्मेदार कोलेस्ट्रॉल को कम करके रक्तचाप के स्तर को कम करने के लिए जाना जाता है। यह हृदय की दीवारों, वाहिकाओं और धमनियों को सुरक्षित रखते हुए आपकी हृदय गति को कंट्रोल रखता है।

गले को रखता है स्वस्थ
प्राचीन काल से ही थाइम का उपयोग खांसी और गले से संबंधित समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता रहा है। कई अध्ययन ब्रोंकाइटिस के गंभीर लक्षणों को दूर करने के लिए थाइम को साबित करते हैं। इसलिए अगर आप अक्सर खराब गले से पीड़ित रहेते हैं, तो आपको थाइम को अपनी चाय या भोजन में मिलाना चाहिए।

आपको ऊर्जा देता है
थाइम विटामिन सी, ए, कॉपर, फाइबर, आयरन और मैंगनीज का एक बेहतर स्रोत है, जो प्रभावशाली स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। थकान या आलस महसूस होने पर इसे चाय में मिलाकर पीने से आराम मिलेगा। यह न केवल आपको ऊर्जावान महसूस कराएगा बल्कि आपके मूड को बेहतर बनाएगा।

बैक्टीरियल इन्फेक्शन से छुटकारा
थाइम के जीवाणुरोधी गुण के कारण, यह स्टैफिलोकोकस, एंटरोकोकस, एस्चेरिचिया और स्यूडोमोनास बैक्टीरिया पर प्रभावी पाया जाता है जो मनुष्यों में गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का कारण बनते हैं। 

अस्थमा रोग में लाभकारी
अस्थमा रोग से आप सभी परिचित होंगे क्यूंकि अस्थमा रोग तेजी से बढ़ता जा रहा है। यह बीमारी अधिकतर 30 से 60 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों में देखने को मिलती है। बता दें कि अस्थमा को दमा भी कहते हैं एवं यह श्वशन तंत्र से सबंधित बीमारी है इसलिए शरीर को इस बीमारी से सुरक्षित रखना जरुरी है। इस रोग में मरीज की श्वास नलियों में सूजन आ जाती है एवं चिपचिपा बलगम इकट्ठा होने लगता है व नलियों की पेशयां कड़क अथवा सख्त हो जाती हैं। इसी कारण अस्थमा रोगी को सांस लेने में दिक्कत होती है।

Web Title: health benefits of thyme in Hindi: 8 amazing health benefits of thyme, nutrition fact of thyme in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे