कटहल खाने के फायदे : पोषक तत्वों का भंडार है कटहल, अस्थमा, डायबिटीज, बीपी जैसे 10 रोगों से कर सकता है बचाव

By उस्मान | Published: April 2, 2021 04:30 PM2021-04-02T16:30:09+5:302021-04-02T16:34:26+5:30

कटहल में शरीर के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं

Health benefits of Jackfruit or kathal in Hindi: 10 amazing health benefits of jackfruit | कटहल खाने के फायदे : पोषक तत्वों का भंडार है कटहल, अस्थमा, डायबिटीज, बीपी जैसे 10 रोगों से कर सकता है बचाव

कटहल के फायदे

Highlightsविटामिन सी का भंडार है कटहलदिल को स्वस्थ रखने में सहायक इम्यून पावर भी बनाता है मजबूत

सब्जियों के सेवन से शरीर को अनगिनत फायदे होते हैं। सब्जियां शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों का भंडार होती हैं। ऐसी ही एक गुणकारी सब्जी कटहल है। कच्चे कटहल को सब्जी के रूप में और पके कटहल को फल के रूप में खाया जाता है। इसके सेवन से सेहत को कई फायदे होते हैं। खास बात यह है कि इसके पत्ते भी काफी काम के होते हैं।  

कटहल के पोषक तत्व

कटहल के पकने पर उसका कोवा निकालकर खाया जाता है। इसमें विटामिन ए, सी, बी6, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, फोलिक एसिड, मैग्नेशियम आदि होते हैं। इसके नियमित सेवन से पेट के अल्सर, खून की कमी, इन्फेक्शन आदि समस्याओं से राहत मिल सकती है। 

कटहल खाने के फायदे

पेट के अल्सर के लिए
कटहल की पत्तियों की राख अल्सर के इलाज के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है। इसकी ताजा हरी पत्तियों को साफ धोकर सुखा लें और उसका चूर्ण तैयार कर लें। पेट के अल्सर में इस चूर्ण को खाने से काफी आराम मिल सकता है। मुंह में छाले होने पर कटहल की कच्ची पत्तियों को चबाकर थूक देना चाहिए। यह छालों को ठीक कर सकता है।

ऊर्जा का स्रोत 
पके हुए कटहल के गूदे को अच्छी तरह से मैश करके पानी में उबाल लें। इस मिश्रण को ठंडा कर एक गिलास पीने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। यह मिश्रण अपच के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है। 

डायबिटीज के लिए
डायबिटीज में कटहल की पत्तियों के रस का सेवन काफी फायदेमंद हो सकता है। कटहल ब्लड ग्लूकोज लेवल कम करने में सहायक है। पके कटहल का सेवन करने से पेट साफ होता है। साथ ही, अपच की समस्या का निवारण हो जाता है। 

अस्थमा के लिए
कटहल की जड़ अस्‍थमा के रोगियों के लिए लाभदायक मानी जाती है। इसे पानी के साथ उबाल कर बचा हुआ पानी छानकर पीने से अस्‍थमा को कंट्रोल किया जा सकता है।

थायराइड के लिए
इसमें मौजूद सूक्ष्म खनिज और कॉपर थायराइड चयापचय के लिए प्रभावशाली होता है। यहां तक कि यह बैक्‍टेरियल और वाइरल इंफेक्‍शन से भी बचा सकता है। 

कमजोर हड्डियों के लिए 
नियमित रूप से कटहल का सेवन करने से हड्डियों को मजबूती मिल सकती है। कटहल में मौजूद मैग्‍नीशियम और कैल्शियम हड्डी में मजबूती लाता है और ऑस्‍टियोपोरोसिस की समस्‍या से बचा सकता है।

आंखों के लिए
पके हुए कटहल के पल्प को अच्छी तरह से मैश करके पानी में उबालकर पीने से ताजगी आती है। कटहल में विटामिन ए पाया जाता है जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है और त्वचा निखरती है।

दिल को स्वस्थ रखने में सहायक
कटहल में अच्छी मात्रा में पोटैशियम होता है, जो दिल की सेहत दुरुस्त रखने में अहम रोल अदा करता है। पोटैशियम मांसपेशियों के कामकाज को बेहतर बनाता है। यह बॉडी में सोडियम लेवल को भी नियंत्रित करता है, जो धमनियों को नुकसान पहुंचा सकता है।

इम्यून पावर बढ़ाने में सहायक
इसमें विटामिन सी, ए और एंटीऑक्सिडेंट भी काफी मात्रा में पाए जाते हैं। यही वजह है कि शरीर की इम्‍यूनिटी बढ़ाने में कारगर रोल निभाता है। मजबूत इम्यूनिटी बीमारियों और इनफेक्शन को शरीर से दूर रखने में अहम रोल निभा सकता है।

वजन घटने के लिए
यह उन लोगों के अच्छा विकल्प हो सकता है, जो अपना वजन घटाना चाहते हैं। इसमें फैट नहीं होता और कैलोरी भी काफी कम होती है। इसके साथ ही इसमें काफी मात्रा में पौष्टिक तत्व भी होते हैं। कटहल में प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में होता है, जिससे पेट काफी देर तक भरा-भरा महसूस होता है।

Web Title: Health benefits of Jackfruit or kathal in Hindi: 10 amazing health benefits of jackfruit

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे