लाइव न्यूज़ :

Diet tips: इम्यून पावर बढ़ाकर कैंसर, डायबिटीज और किडनी जैसे 10 रोगों से लड़ने के लिए पियें अदरक का पानी

By उस्मान | Updated: January 1, 2021 12:02 IST

हेल्दी डाइट टिप्स: इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर सर्दी और कोरोना को एक साथ मात दें

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना काल में इम्यून पावर होगी मजबूत सर्दी के मौसम में बुखार और खांसी का रामबाण इलाजजानिये अदरक का पानी बनाने की विधि

अदरक एक ऐसा मसाला है जिसके सेहत को अनगिनत फायदे होते हैं। अदरक विटामिन सी, मैग्नीशियम और अन्य मिनरल्स का भंडार है। यही कारण है कि अदरक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है। 

सर्दी-खांसी, पाचन और सामान्य दर्द से लेकर कैंसर, ह्रदय रोग और डायबिटीज जैसी बीमारियों में इसके सेवन से फायदा मिलता है। अदरक के सेवन से पाचन शक्ति दुरुस्त रहती है, माइग्रेन का दर्द कम होता है, पेट में होने वाली ऐंठन कम होती है, किडनी के कामकाज में सुधार होता है। 

आप हमेशा अदरक को खाने में इस्तेमाल करते होंगे या अदरक की चाय पीते होंगे। हम आपको अदरक का पानी पीने की सलाह दे रहे हैं। इसका पानी से आप इसके अधिक फायदे ले सकते हैं। 

वजन घटाने में सहायकअदरक का पानी पीने से बॉडी का मेटाबोलिज्म सुधरता है। ऐसे में फैट तेजी से बर्न होता है और वजन घटाने में हेल्प मिलती है।

डायबिटीज कंट्रोलरोजाना अदरक का पानी पीने से बॉडी का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है। इससे डायबिटीज की आशंका कम होती है।

सिरदर्द दूर करेअदरक का पानी पीने से ब्रेन सेल्स रिलैक्स होती है। इससे सिरदर्द की प्रॉब्लम दूर होती है।

त्वचा बनती है हेल्दीरोजाना अदरक का पानी पीने से बॉडी के टोक्सिंस बाहर निकलते है। इससे ब्लड साफ होता है और पिम्पल्स, स्किन इन्फेक्शन का खतरा टालता है।

मसल्स पेन से मिलती है राहतअदरक का पानी पीने से बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है। इससे मसल्स रिलैक्स होती है और मसल्स पेन दूर होता है।

मतली और उल्टी से मिलती है राहतअगर आप कहीं सफर करने जा रहे हैं, तो आपको एक कप अदरक का पानी पीना चाहिए। इससे मोशन सिकनेस से होने वाली उल्टी नहीं होगी। साथ ही आप मतली होने पर भी एक कप चाय से इससे आराम पा सकते हैं।

पेट फूलना होता है कमअदरक का पानी पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ खाने के अवशोषण को बढ़ाती है और बहुत ज्यादा खाने के बाद ब्लोटिंग की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

ब्लड सर्कुलेशन में सुधारअदरक का पानी में विटामिन, मिनरल्स और अमीनो एसिड ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे कार्डियोवेस्कुलर समस्या की संभावना कम हो जाती है। साथ ही अदरक अर्टरी पर फैट को जमा होने से रोकता है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा नहीं रहता है। 

बढ़ती है इम्यून पावरअगर आप बार-बार बीमार पड़ जाते हैं, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो। अदरक में बड़ी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिससे आपका इम्यूनिटी मजबूत बनता है। 

तनाव होता है कमअदरक में दिमाग को शांत करने का गुण पाया जाता है, जिससे आपका तनाव कम होता है। इसलिए तनाव से राहत पाने के लिए आपको अदरक का पानी पीना चाहिए चाहिए। 

अदरक का पानी बनाने की विधिएक गिलास पानी में अदरक का टुकड़ा ले और उसको थोड़ी देर गर्म करे। जब पानी उबालकर कम हो जाए तो उसे ठंडा करके सिप सिप करके पीना है। दूसरा तरीका यह है कि रात को पानी में अदरक डालकर रख दे और सुबह उसको गर्म करके फिर ठंडा करके पियें।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडडाइट टिप्सघरेलू नुस्खेकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?