लाइव न्यूज़ :

दिल्ली-एनसीआर में तेजी से फैल रहा 'एच3एन2' वायरस, जानें आपको कैसे हैं इससे खतरा

By अंजली चौहान | Updated: February 16, 2023 15:26 IST

एच3एन2 वायरस से पीड़ित लोगों में सामान्य तौर पर सर्दी, जुखाम, खांसी, नाक से पानी आना, बदन दर्द, बुखार, गले में खराश, उल्टी, सिर दर्द, दस्त और मतली आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली-एनसीआर में हुई नए वायरस की दस्तक एच3एन2 वायरस के कारण तेजी से लोग हो रहे बीमार एच3एन2 वायरस हवा के जरिए लोगों के अंदर प्रवेश कर उन्हें बीमार कर रहा है

नई दिल्ली: सर्दियों के खत्म होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल रहा है। मौसम बदलने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मौसम बदलने के साथ ही एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है।

इस वायरस की चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। गौरतलब है कि एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण लोगों को कई दिक्कते हो रही है और यह अब तक 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं और ये आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 

क्या है एच3एन2 वायरस?

एच3एन2 नामक ये वायरस एक फ्लू संक्रामण है, जो हर साल जनवरी और फरवरी के महीने में मौसम में बदलाव के कारण होता है। ऐसे में इस दौरान लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए। यह वायरस हवा में घुलकर सांस के साथ अंदर चला जाता है।

एच3एन2 वायरस आमतौर पर सर्दी या फ्लू के मौसम में इन्फ्लूएंजा की मौसमी महामारी का कारण बनता है। दिल्ली-एनसीआर में जिन लोगों को भी सर्दी, खांसी, बुखार हैं उनमें से अधिकतर को एच3एन2 वायरस ही है। इस संक्रमण का असर पांच से सात दिनों तक रहता है। इसमें तीन दिन में बुखार उतर जाता है लेकिन खांसी तीन से चार हफ्ते तक रहती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वायरस का संक्रमण तेज होने पर फेफड़ों में हवा भर जाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है। इसके साथ ही ऐसे में चेस्ट पर भारीपना और सूखी खांसी होती है। 

सीके बिड़ला अस्पताल, गुरुग्राम में क्रिटिकल केयर के प्रमुख डॉक्टर कुलदीप कुमार ग्रोवर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर साल हम मौसम की स्थिति के कारण वायरल के मामलों में अचानक उछाल देखते हैं। यह वायरस ज्यादातर 50 साल से ऊपर और 15 साल से कम उम्र के लोगों को प्रभावित करता है।

इसके अलावा प्रदूषण भी ट्रिगरिंग तत्वों में से एक है। इसे रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर मास्क पहनें और लोगों के साथ उचित दूरी बनाकर रखें। इस मौसम में अगर किसी को भी बुखार होता है तो वह डॉक्टर से जरूर मिलें। 

एच3एन के लक्षण 

एच3एन2 वायरस से पीड़ित लोगों में सामान्य तौर पर सर्दी, जुखाम, खांसी, नाक से पानी आना, बदन दर्द, बुखार, गले में खराश, उल्टी, सिर दर्द, दस्त और मतली आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे मं जिन मरीजों में भी ये लक्षण दिखाई देते हैं उन्हें फौरन अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। 

बता दें कि इस वायरस से बचने के लिए विशेषज्ञों का कहना है कि आप अच्छा मास्क पहनें, स्वच्छता, सामाजिक दूरी और संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में जाने से बचें। 

टॅग्स :दिल्लीNCR
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत