लाइव न्यूज़ :

अमेरिका में मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत, 'क्यूबा, ​​ब्राजील, इक्वाडोर, घाना और नाइजीरिया समेत 15 देशों में सामने आ चुके हैं मौत के मामले'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 31, 2022 18:32 IST

अमेरिका के टेक्सास स्वास्थ्य सेवा विभाग ने मंगलवार को जानकारी साझा करते हुए कहा कि टेक्सास में हैरिस काउंटी नाम के रोगी की मंकीपॉक्स के कारण मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देमंकीपॉक्स के कारण अमेरिका में दर्ज किया गया पहले मौत का मामला टेक्सास में हैरिस काउंटी नाम के रोगी की मंकीपॉक्स के कारण मौत हो गई हैमंकीपॉक्स के कारण अब तक आठ देशों में कुल 15 लोगों की जान जा चुकी है

वॉशिंगटन:अमेरिका में मंकीपॉक्स के कारण पहले मौत का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह मौत टेक्सास में हुई है। इस संबंध में राज्य के राज्य स्वास्थ्य सेवा विभाग ने मंगलवार को जानकारी साझा करते हुए कहा कि टेक्सास में हैरिस काउंटी नाम के रोगी की मंकीपॉक्स के कारण मौत हो गई है।

खबरों के अनुसार वयस्क हैरिस काउंटी बेहद गंभीर तरीके से मंकीपॉक्स से संक्रमित था। काउंटी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत बहुत नाजुक थी। उसकी रोग प्रतिरोधी क्षमता लगभग पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी। इस वजह से दवाईयों का उसपर कोई प्रभाव नहीं हो रहा था।

हैरिस काउंटी की मौत के बाद अब अमेरिका का डक्टरों ने चिंता जताते हुए कहा कि अब वैज्ञानिकों को इस विषय पर शोध करना चाहिए कि क्या मंकीपॉक्स ने किस तरह से काउंटी की मौत में अपनी भूमिका अदा की।

टेक्सास के डीएसएचएस आयुक्त डॉक्टर जॉन हेलरस्टेड ने कहा, "मंकीपॉक्स एक बेहद गंभीर बीमारी है, विशेष रूप से यह कमजोर प्रतिरोधी रक्षा प्रणाली वालों के लिए तो विशेषतौर पर घातक है।" उन्होंने कहा, "काउंटी की मौत के बाद हम लोगों से विशेष तौर पर आग्रह करते हैं कि अगर वे मंकीपॉक्स रोगी के संपर्क में आए हैं या उनके मंकीपॉक्स बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वो इसे हल्के में न लें और फौरन अस्पताल जाकर इसका पूरा इलाज कराएं।"

इसके साथ ही डॉक्टर हेलरस्टेड ने यह भी कहा कि मंकीपॉक्स बीमारी के संबंध में लोगों को सीधी सलाह दी जाती है कि यदि किसी को बुखार, ठंड लगना, सूजन लिम्फ नोड्स और शरीर पर खुजली के साथ दाने उभर रहे हैं तो वो लोग फौरन उसकी जांच कराएं और जो लोग मंकीपॉक्स मरीज के संपर्क में आये हैं या उनके उपचार में शामिल रहे हैं तो  उन्हें घर पर ही रहना चाहिए और दूसरों के साथ निकट संपर्क नहीं बनाना चाहिए।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्वास्थ्य सेवाओं की ओर से मंकीपाक्स के संबंध में बयान जारी किया गया है कि ज्यादातर लोगों के लिए मंकीपॉक्स का संक्रमण दर्दनाक होता है लेकिन जानलेवा नहीं होता। इसके बाद भी मंकीपॉक्स के मामले में बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है क्योंकि यह बेहद संक्रामक है और बेहद तेजी से फैलता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के रोग नियंत्रण और रोकथाम विभाग के अनुसार इस साल शुरू होने वाले वैश्विक प्रकोप मंकीपॉक्स के कारण अब तक आठ देशों में कुल 15 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका के टेक्सास में हैरिस काउंटी के मौत की घटना के अलावा क्यूबा, ​​ब्राजील, इक्वाडोर, घाना, नाइजीरिया, स्पेन और मध्य अफ्रीकी गणराज्य में मंकीपॉक्स से मौतों की सूचना दर्ज की गई है। 

टॅग्स :मंकीपॉक्सअमेरिकाWHOवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत