जवान दिखने के लिए पिता करता है हर साल 20 लाख रुपए खर्च, ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए अब बेटे से भी लेगा खून

By आजाद खान | Published: May 23, 2023 02:04 PM2023-05-23T14:04:46+5:302023-05-23T14:33:35+5:30

बता दें कि खुद को जवान दिखने के लिए 45 साल का सॉफ्टवेयर डेवलपर ने अपने 17 साल के बेटे का खून लिया है। वे उसके शरीर से अपने शरीर में खून ट्रांस्फर करवाया है।

Father Bryan Johnson spends 20 lakh rupees every year to look young puts son Talmage blood his own body | जवान दिखने के लिए पिता करता है हर साल 20 लाख रुपए खर्च, ब्लड ट्रांसफ्यूजन के लिए अब बेटे से भी लेगा खून

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlights45 साल का सॉफ्टवेयर डेवलपर जवान दिखने के लिए लाखों का खर्च करता है। वह हर साल 20 लाख रुपए केवल जवान दिखने के लिए खर्च करता है। ऐसे में अपनी जवानी बरकरार रखने के लिए पिता ने अपने बेटे से खून भी लिया है।

Health News:  45 साल का सॉफ्टवेयर डेवलपर ब्रायन जॉनसन अपने बढ़ते उम्र को कम करने में लगा है और इसके लिए वह हर साल 20 लाख रुपए खर्च करता है। ब्रायन यह चाहता है कि वह जवान दिखे, ऐसे में वह अपने 17 साल के बेटे टैल्मेज से उसके खून को अपने शरीर में ट्रांस्फर करने को कहा है ताकि उसका लिंग और मलाशय सहित उसके आंतरिक अंग जवान रहें। 

हाल ही में ब्रायन अपने बेटे टैल्मेज के साथ एक अस्पताल में गया था वहां उसके खून को अपने शरीर में लिया था। इस प्रक्रिया में घंटों लगे थे और इस तरीके से ब्रायन के खून निकल जाने के बाद टैल्मेज का प्लाज्मा उसकी नसों में भर दिया गया। इससे पहले ब्रायन अन्य लोगों से खून लेता था लेकिन इस बार उसने अपने बेटे से ही खून लिया है। 

30 डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम करती है ब्रायन की देखरेख

ब्रायन की अगर माने तो उसको जवान दिखने में 30 डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम उसका ख्याल रखती है। उसके अनुसार, जब कभी भी वह पहले दूसरे लोगों से खून लेता था तो इस हालत में वे इसकी सही से जांच भी करता था। इसके लिए उसकी टीम उन डोनर्स के बॉडी मास इंडेक्स को सही से चेक करता है और यह भी देखता है कि उनका जीनव शैली स्वस्थ है कि नहीं और उसे कोई बीमारी तो नहीं हैं ना।   

कौन है ब्रायन

ब्रायन पेशे से एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है जिसकी यह चाहत है कि वह कभी बुढ़ा न हो, ऐसे में इसके लिए वह हर साल अपने ऊपर लाखों रुपए खर्च करता है ताकि वह हर वक्त जवान रह सके। ब्रायन के पास एक टीम है जो उनके खाने पीने से लेकर हर तरह के सलाह देते है और उन्हें बुढ़ा होने से रोकने की कोशिश करते है। 

वह बुढ़ापे से बचने के लिए कई सप्लीमेंट्स लेता है, रणनीतिक रूप से व्यायाम करता है, कम कैलोरी वाले शाकाहारी आहार को खाता है और यहां तक ​​कि रात के इरेक्शन को भी ट्रैक करता है। यही नहीं ब्रायन का दावा है कि उनके महंगे उपचारों ने उन्हें पहले से ही युवा महसूस कराया है। उसका अंतिम लक्ष्य है कि उसके शरीर के सभी 70 अंगों की बुढा होने से बचाना है और उसे फिर से जवान करना है। अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों के अलावा ब्रायन ने कर्नेल की स्थापना की है जो एक ऐसी कंपनी है जो 50 हजार डॉलर प्रत्येक की लागत वाले हेलमेट बनाती है। 

Web Title: Father Bryan Johnson spends 20 lakh rupees every year to look young puts son Talmage blood his own body

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे