दूध को जल्दी-जल्दी उबालना सेहत के लिए खतरनाक! न्यूट्रिशनिस्ट से जानें इसके नुकसान और मिल्क को उबालने का सही तरीका

By आजाद खान | Published: April 3, 2023 05:49 PM2023-04-03T17:49:56+5:302023-04-03T17:58:06+5:30

एक्सपर्ट्स की माने तो दूध को जब भी गर्म करने उसे धीमी आंच में गर्म करें। ऐसा करने से आप दूध के हर पोषक तत्व का पूरा फायदा ले पाएंगे।

donot boil milk fastly may cause bad fitness know why health tips in hindi | दूध को जल्दी-जल्दी उबालना सेहत के लिए खतरनाक! न्यूट्रिशनिस्ट से जानें इसके नुकसान और मिल्क को उबालने का सही तरीका

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:%22Boiled_Milk%22.jpg)

Highlightsअकसर ऐसा देखा गया है कि लोग दूध को जल्दी-जल्दी उबालते है। जानकार इस तरीके से दूध उबालने को गलत तरीका बताते है। उनका कहना है कि ऐसा करने से इसमें मौजूद जरूरी पोषक तत्व गायब हो जाते है।

Milk Boiling Tips: अकसर ऐसा देखा गया है कि हम जल्दी के कारण दूध को काफी तेज आंच से गर्म करते है और दूध को सही से गर्म भी नहीं होने देते है कि उसे हम उतार लेते है। दूध को इस तरीके से जल्दी में गर्म करना एक सही आदत नहीं है, इससे हमें परेशानी हो सकती है। जानकार भी हमें ऐसा करने से मना करते है और कहते है कि दूध को सही से गर्म करके ही पीना चाहिए। 

ऐसे में जो लोग जल्दी-जल्दी दूध को गर्म करते है, जानकार ऐसा करने से मना करते है। इस पर बोलते हुए न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने हाल ही में अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया था कि दूध को गर्म करने का सही तरीका क्या है और आखिर क्यों मिल्क को जल्दी-जल्दी उबालना नहीं चाहिए। आइए जान लेते है कि इस पर बत्रा क्या कहती है। 

बत्रा ने क्या कहा

न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा के मुताबिक, जब कोई दूध को जल्दी-जल्दी उबालता है तो इसमें मौजूद नेचुरल शुगर जल जाता है और व्हे प्रोटीन फट सकता है। यही नहीं जल्दी उबालने के कारण पतीली में मौजूद दूध जलकर बर्तन में चिपक भी जाता है। इस तरीके से तेज आंच में आपके द्वारा दूध को गर्म करने पर आपका चूल्हा भी खराब हो सकता है क्योंकि इस दौरान दूध के झाग आपके चूल्हे के आसपास भी गिर सकते है। 

जानकार की माने तो आपके द्वारा दूध को जल्दी-जल्दी उबालने से इसमें मौजूद पानी इवैपरेट यानी वाष्पित होने लगता है और फैट, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषत तत्व इससे अलग होने लगते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, जब कोई भी खाने को तेज आंच में पकाया जाता है तो उसके अंदर मौजूद जरूरी पोषक तत्व खत्म हो जाते है जिससे उस खाने का पूरा फायदा नहीं मिलता है। यही कारण है कि खाने को धीमी आंच में बनाने की सलाह दी जाती है। दूध के केस में भी ऐसा ही होता है। 

दूध उबालने का सही तरीका

एक्सपर्ट के अनुसार, दूध को गर्म करने का सही तरीका है कि उसे कम आंच में गर्म किया करें। इस तरीके से कम आंच में दूध के गर्म करने से उस में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और बाकी रोगजनक खत्म हो जाते है जिससे आपको दूध पीने में भी फायदा होता है। ऐसे में जानकार यह कहते है कि जब भी आप दूध को उबाले तो धीमी आंच में ही उबाले और जब आप देखें कि दूध के चारों ओर बुलबुले निकल रहे है तो आप दूध को उतार लें और फिर इसे सेवन करें। 

उनका यह भी कहना है कि दूध को ज्यादा गर्म न किया करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जितनी बार दूध को गर्म किया जाता है उतनी बार उसके अंदर मौजूद प्रोटीन नष्ट होता है। ऐसे में आप अगर ज्यादा देर कर दूध को गर्म करेंगे तो इससे प्रोटीन के ज्यादा नष्ट होने की संभावना रहती है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: donot boil milk fastly may cause bad fitness know why health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे