क्या आप भी अपने पालतू जानवर को चूमते हैं तो जान लें यह जरूरी बातें, जानिए एक्सपर्ट्स पेट्स से किस तरीके से प्यार करने को करते हैं मना

By आजाद खान | Published: May 9, 2023 11:13 AM2023-05-09T11:13:22+5:302023-05-09T11:43:43+5:30

जानकारों की माने तो ऐसे में आमतौर पर कुत्ते से प्यार किया जा सकता है और उसे चूमा भी जा सकता है। लेकिन कुछ मामलों में इस तरीके से कुत्ते को चूमने से मना किया गया है।

Do you also kiss your pet then know these important things experts refuse to love them in this condition | क्या आप भी अपने पालतू जानवर को चूमते हैं तो जान लें यह जरूरी बातें, जानिए एक्सपर्ट्स पेट्स से किस तरीके से प्यार करने को करते हैं मना

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Licking_dog.jpg)

Highlightsआजकल अधिकतर लोग अपने घरों में पालतू जानवर रखते है। ये पालतू जानवर कई मामलों में अपने मालिकों की मदद करते है।लेकिन क्या आप जानते है कि पालतू जानवर जैसे कुत्ते को प्यार करना व उसे चूमना सेहत के लिए सही नहीं है।

Kissing Pets:  आमतौर पर आजकल पालतू जानवर आपको हर घर में देखा जा सकता है। लोग कई कारणों से इन जानवरों को अपने यहां रखते है। ये इन जानवारों को एक फैमिली मेंबर की तरह रखते है और इनके साथ खाना-पीना उठना बैठना भी करते है। इस हालत में जानवरों के मालिक इनसे प्यार करते हुए इन्हें चूम लेते है जो कोई बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन किसी भी जानवर को अपने यहां रखने और उससे प्यार करते हुए उसे चूमने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी बन जाता है। आइए एक एक करके उन बातों को जान लेते हैं। 

क्या कहते है जानकार

एबीपी की एक खबर के अनुसार, पशु चिकित्सा सलाहकार डॉ. जेफ वेबर ने बताया है कि कुत्ते और इंसानों के मुंह में हजारों की संख्या में बैक्टीरिया पाए जाते है। ऐसे में इस पालतू जानवर के संपर्क में आने से और इनसे प्यार करने और चूमने से इसका मालिक हमेशा बीमार पड़ता लेकिन ऐसा नहीं होता है और वह इस कारण से कम से कम बीमार नहीं पड़ता है। इससे यह साफ हुआ है कि कुत्ते के मुंह में पाए जाने वाले बैक्टीरिया हमारे लिए खतरनाक नहीं होते है। ऐसे में इसका मतलब यह जरा भी नहीं है कि आपके द्वारा कुत्ते को चूमना एक दम सही है और इससे हेल्थ पर कोई भी बुरा असर नहीं पड़ेगा। 

इस समय पालतू जानवरों को न चूमें?

खरब के अनुसार, ओरेगॉन स्थित पशुचिकित्सक डॉ. मेगन कॉनराड का मानना है कि लोग एक पुराने कहावत को ज्यादा मानते है जिसमें यह दावा किया गया है कि आपके पालतू जानवर के मुंह आपके टॉयलेट सीट से भी ज्यादा साफ है। लोग इसी कहावत को सच मानते है जो कई मामलों में गलत साबित हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई कुत्तें ऐसे होते है जिनके दांत स्वस्थ नहीं होते है और इन कुत्तों को चूमने से आप के प्लाक बिल्डअप और मसूड़ों में परेशानी बढ़ सकती है। 

यही नहीं इस कारण आप में बैक्टीरिया की भी तेजी से वृद्धि हो सकती है, यही कारण है कि जानकार इस तरह के दांतों से पीड़ित पालतू जानवरों से दूर ही रहना चाहिए। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाओं  का Lokmat Hindi News पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

 

Web Title: Do you also kiss your pet then know these important things experts refuse to love them in this condition

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे