Covid 3rd wave: भारत में कोरोना से अब तक 4.33 लाख मौत, जानिये तीसरी लहर पर एम्स ने क्या कहा
By उस्मान | Updated: August 19, 2021 11:58 IST2021-08-19T11:58:34+5:302021-08-19T11:58:34+5:30
देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,23,22,258 हो गई

कोरोना वायरस अपडेट
देश में कोविड-19 के 36,401 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,23,22,258 हो गई। वहीं 530 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,33,049 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.52 फीसदी है, जो कि पिछले साल मार्च के बाद सबसे ज्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,64,129 रह गई है, जो 149 दिनों में सबसे कम है। यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.13 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटे की अवधि में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या में 3,286 की कमी आई।
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को 18,73,757 नमूनों की जांच हुई, जिसके बाद अब तक कुल नमूनों की जांच की संख्या बढ़कर 50,03,00,840 हो गई। दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 दिनों से यह तीन फ़ीसदी से नीचे रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक साप्ताहिक संक्रमण दर 1.95 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 55 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे रही है। आंकड़ों के अनुसार अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,15,25,080 हो गई। वहीं मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की कुल 56.64 करोड़ खुराक दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत मरीजों के अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के कारण हुईं।
कब आ सकती है कोरोना के तीसरी लहर
बताया जा रहा है कि अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है। हालांकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने देश में तीसरी लहर की संभावना को खारिज कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि देश में तीसरी लहर आएगी या नहीं, यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि लोग कोविड मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम तीसरी लहर देखेंगे जो दूसरी लहर जितनी खराब होगी।
क्या बच्चों को प्रभावित करेगी तीसरी लहर
इस बीच, इस आशंका के बारे में पूछे जाने पर कि संभावित तीसरी लहर बच्चों को अधिक संक्रमित कर सकती है, एम्स प्रमुख ने कहा कि बच्चे 'अधिक संवेदनशील' होंगे क्योंकि उनका टीकाकरण नहीं किया जा रहा था।
वयस्कों का टीकाकरण हो रहा है, बच्चों का टीकाकरण नहीं हो रहा है और इसलिए यदि कोई नई लहर आती है, तो यह उन लोगों को प्रभावित करेगी जो अधिक संवेदनशील हैं। बच्चे अधिक संवेदनशील होंगे। हालांकि, गुलेरिया ने विश्वास जताया कि अगले एक या दो महीने में बच्चों के लिए भी कोविड का टीका उपलब्ध हो जाएगा
कोरोना संक्रमण से बचने के क्या उपाय हैं
यह पूछे जाने पर कि टीका लगवाने लोगों को संक्रमण क्यों हो रहा है, उन्होंने कहा- टीकाकरण के बाद संक्रमित होने वाले, जिसे हम सफलता संक्रमण कहते हैं, मुख्य रूप से एक मामूली संक्रमण हो रहा है। इसलिए टीके गंभीर बीमारी से सुरक्षा देने में प्रभावी हैं. टीके गंभीर बीमारी और कोविड-19 से होने वाली मौतों को रोकने में मदद कर रहे हैं।
उन्होंने खा कि संक्रमण अभी भी हो रहा है लेकिन संक्रमित लोग मुख्य रूप से वे हैं जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने की जरूरत है ताकि कोरोना को रोकने में मदद मिल सके।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)