Covid update in India: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 38,667 नए मामले, डेल्टा प्लस से 5 की मौत

By उस्मान | Published: August 14, 2021 09:45 AM2021-08-14T09:45:26+5:302021-08-14T09:52:57+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट से पांच लोगों की मौत हो गई है

Covid-19 update in India: news cases and deaths today, total cases and deaths in India, delta variant update in Hindi | Covid update in India: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 38,667 नए मामले, डेल्टा प्लस से 5 की मौत

कोरोना वायरस

Highlightsअब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 13 लाख 38 हजार 88 पहुंच गईमहाराष्ट्र में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट से पांच लोगों की मौत हो गई है देश में अभी चार लाख के करीब एक्टिव केस

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 38,667 नए मामले सामने आए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 30 हजार से ज्यादा हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 35,743 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 13 लाख 38 हजार 88 पहुंच गई है। देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 3 लाख 87 हजार 673 है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले साल से अभी तक कोरोना से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या भी बढ़कर 3 करोड़ 21 लाख से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं कुल 53.61 करोड़ लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है।

 

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस से पांच की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित अब तक 66 मरीज मिले हैं और उनमें से पांच की मौत हो चुकी है। इन 66 मरीजों में से कुछ ने टीके की दोनों खुराक ले रखी थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य के विभिन्न हिस्सों से मरीजों के लिए गए नमूनों के जीनोम अनुक्रमण जांच में ये मामले आए।

मुंबई में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के संक्रमण से 63 वर्षीय महिला की मौत का पहला मामला सामने आया है। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि वायरस के इस स्वरूप से जुलाई के अंतिम सप्ताह में जान गंवाने वाली इस बुजुर्ग महिला को कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराकें दी गई थीं।

बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि महिला की मौत के बाद उसके करीबी संपर्क में रहे कम से कम दो अन्य लोगों में भी वायरस के इस स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस का यह स्वरूप बेहद संक्रामक है। डेल्टा प्लस स्वरूप के सबसे ज्यादा 13 मामले उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से आए हैं। वहीं रत्नागिरि से 12 और मुंबई से 11 मामले आ चुके हैं। बाकी मामलों अन्य स्थानों के हैं। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Covid-19 update in India: news cases and deaths today, total cases and deaths in India, delta variant update in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे