Covid-19 treatment at home: घर पर कोरोना वायरस के मरीज का इलाज या देखभाल कैसी करनी चाहिए ?

By उस्मान | Published: October 24, 2020 11:16 AM2020-10-24T11:16:29+5:302020-10-24T11:16:29+5:30

कोरोना वायरस के मरीज की देखभाल के उपाय : इन तरीकों को अपनाकर आप कोरोना मरीज की सही तरीके से देखभाल कर सकते हैं

Covid-19 treatment at home:Can someone who has tested positive for COVID-19 be cared for at home | Covid-19 treatment at home: घर पर कोरोना वायरस के मरीज का इलाज या देखभाल कैसी करनी चाहिए ?

कोरोना वायरस का इलाज

Highlightsसबसे पहले कोरोना के लक्षणों को पहचान जरूरी हैएक्सपर्ट्स के दावा हल्के लक्षणों का घर पर ही हो सकता है इलाजलक्षण गंभीर होने पर जाएं असपताल

क्या कोरोना वायरस के मरीज का घर पर इलाज किया जा सकता है? कोरोना के मरीज की देखभाल कैसी करनी चाहिए? यह ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब हर किसी को पता होना चाहिए।

WHO के अनुसार, अगर कोई किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन उसे कोई लक्षण नहीं हैं तो वो घर में रह सकता है। उसे घर में दूसरों से अलग रहना चाहिए। लेकिन इसकी पुष्टि डॉक्टर द्वारा की जानी चाहिए।

घर पर ऐसे करें कोरोना मरीज की देखभाल

- बीमार के कमरे से अलग क्षेत्र में रहें और यदि संभव हो तो एक ही बाथरूम का उपयोग करने से बचें।
- किसी भी सदस्य को घर में आने की अनुमति न दें। 
- अगर रोगी फेसमास्क नहीं पहन सकता और आप एक ही कमरे में हैं, तो आप पहनें।
- कम से कम 20 सेकंड के लिए अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं। 
- यदि साबुन और पानी आसानी से उपलब्ध नहीं हैं, तो अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। 
- अपनी आँखों, नाक और मुँह को अनचाहे हाथों से छूने से बचें।

 
- बीमार व्यक्ति के कमरे और बाथरूम की उन जगहों और सतहों को तुरंत सैनिटाइज करें, जिन्हें वो छूता है।  
- मरीज का सामान जैसे कि बर्तन, गिलास, कप, खाने के बर्तन, तौलिए, बिस्तर या अन्य वस्तुओं को साझा करने से बचें। 
- इस्तेमाल होने के बाद इन वस्तुओं को अच्छी तरह से धोएं। 
- अगर कपड़े धोने हैं, तो डिस्पोजेबल दस्ताने पहनें और उस समय वस्तुओं से शरीर को दूर रखें। 
- काम खत्म करने के बाद दस्ताने हटायें और उसके तुरंत बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. 
-  मरीज को तरल पदार्थों का अधिक सेवन कराएं।

हर घर में हो ऑक्सीजन मीटर

डॉक्टर के अनुसार, कोरोना संकट में हर घर में एक ऑक्सीज़न मीटर जिसे कोविड मीटर भी कहते हैं, होना अनिवार्य है। इस मीटर से यह पता लगाने में आसानी होती है कि शरीर में ऑक्सीज़न की मात्रा कम तो नहीं हो रही है। इसके साथ ही ऑक्सीज़न कंसल्टट्रेटर की भूमिका भी बहुत अहम है, इसलिए वह भी उपलब्ध होना चाहिए। 

Should pulse oximeters be used at home to track coronavirus symptoms? - ABC News

ऑक्सीज़न कंसल्टट्रेर व्यक्ति को 5 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन देने का काम करता है। अगर यह दो चीजें आपके पास हैं तो आप घर पर ही कोरोना इमरजैंसी को संभाल सकते हो। अगर एक व्यक्ति ये नहीं कर सकता तो सभी घरवाले मिलकर इसका इंतेजाम करें या आरडब्ल्यूए इसका इंतजाम करे। 

आज किसी भी हाल में हर घर में ऑक्सीजन कंसल्टट्रेटर होना अनिवार्य है। आपको जब तक बिस्तर न मिले तब तक 5 लीटर ऑक्सीजन आप खुद को दे सकें। अगर घर के अंदर ऑक्सीजन मीटर और कंसल्टट्रेटर का इंतजाम कर लेते हैं तो महामारी की इस त्रासदी से खुद को बचा सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

यदि आपके लक्षण कितने हल्के हैं कि आप घर पर ठीक हो सकते हैं, तो आपको यह करना चाहिए: 
- आराम करना आपको बेहतर महसूस करा सकता है और आपके ठीक होने की गति को तेज कर सकता है। 
- घर पर रहें और काम, स्कूल, या सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। 
- तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें। निर्जलीकरण लक्षणों को बदतर बना सकता है और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।

- यदि आपके लक्षण बदतर हो जाते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर को बुलाएं। 
- फोन किए बिना उनके कार्यालय में मत जाओ। वे आपको घर पर रहने के लिए कह सकते हैं। 
- अपने डॉक्टर से ओवर-द-काउंटर दवाओं के बारे में पूछें जो आपके बुखार को कम करने के लिए एसिटामिनोफेन की तरह मदद कर सकती हैं।

कोरोना का पारंपरिक उपचार

कोरोना से निपटने के लिए कई आयुर्वेदिक और घरेलू उपचारों को असरदार माना जा रहा है। आयुष मंत्रालय ने भी हल्दी, अदरक, लहसुन और दालचीनी जैसी करीब दस चीजों को कारगर बताया है। आप इन चीजों को काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। इसके अलावा रोजाना गर्म पानी पीना और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करने पर भी जोर दिया गया है ताकि इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाया जा सके।

Web Title: Covid-19 treatment at home:Can someone who has tested positive for COVID-19 be cared for at home

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे