Covid-19 effects: ठीक हुए मरीजों को दोबारा हो रहा है कोरोना, भारत में मिले 3 केस, दोबारा लक्षण दिखने पर करें ये 3 काम

By उस्मान | Published: October 14, 2020 11:14 AM2020-10-14T11:14:23+5:302020-10-14T11:14:23+5:30

कोरोना से दोबारा संक्रमित होने का पहला मामला हांगकांग में सामने आया था, जानिये ऐसा होने पर मरीज में क्या-क्या लक्षण नजर आ सकते हैं

Covid-19 effects: 3 suspected cases of corona reinfection ‘described’ in India, ICMR taking 100 days as cut-off for reinfection | Covid-19 effects: ठीक हुए मरीजों को दोबारा हो रहा है कोरोना, भारत में मिले 3 केस, दोबारा लक्षण दिखने पर करें ये 3 काम

कोरोना वायरस के लक्षण

Highlightsहांगकांग, अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में भी आ चुके है ऐसे केसभारत में दोबारा कोरोना संक्रमण होने की अवधि 100 दिन

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से देश में 7,237,082 लोग संक्रमित हो गए हैं और 110,617 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच भारत में कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने के तीन संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इनमें दो मामले मुंबई में और एक अहमदाबाद में सामने आया है। 

दोबारा कोरोना संक्रमण होने की अवधि 100 दिन

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि आईसीएमआर ने पुन: संक्रमण की 100 दिन की मियाद तय करने का फैसला किया है, अगर ऐसा होता है जैसे कि कुछ अध्ययनों में कहा गया है। हालांकि अभी तक विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ही ओर से कोई अवधि तय नहीं की गई है। एंटीबॉटी की उम्र करीब चार महीने मानी जाती है।

हांगकांग में सामने आया था पहला मामला

उन्होंने कहा, 'दोबारा संक्रमण की समस्या का पहला उल्लेख हांगकांग के मामले में आया। उसी प्रकार कुछ मामलों का उल्लेख भारत में- दो मुंबई में और एक अहमदाबाद में- में हुआ है।' 

उन्होंने बताया कि डब्‍ल्‍यूएचओ के उपलब्‍ध डाटा से यह जानकारी मिली है कि दुनियाभर में दोबारा कोरोना होने के केस करीब 24 के आसपास हैं। हम आईसीएमआर के डाटा बेस में देख रहे हैं। इससे दोबारा संक्रमण से ग्रसित होने वालों की पहचान कर उन लोगों से फोन के जरिये संपर्क साधा जा रहा है।

दूसरी बार मरीज में क्या लक्षण दिखे

हांगकांग के बाद जब अमेरिका में कोरोना से दोबारा संक्रमित होने का मामला सामने आया था तो डॉक्टरों ने पाया कि मरीज दूसरी बार बहुत अधिक बीमार था। उसे निमोनिया हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ऑक्सीजन देनी पड़ी थी।

World Pneumonia Day: Symptoms, Risks And Home Remedies

दोबारा कोरोना के लक्षण महसूस होने पर क्या करें?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर किसी व्यत्कित को फिर से कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होते हैं, तो उसे तुरंत खुद को अलग हो जाना चाहिए और टेस्ट कराना चाहिए। इसके लक्षणों में तेज बुखार, लगातार खांसी या गंध या स्वाद का महसूस नहीं होना शामिल हैं।

अगर आपके साथ रहने वाले को दोबारा कोरोना हो गया है तो भी आपको सेल्फ-आइसोलेट हो जाना चाहिए। इससे पहले कि आपको कोरोना वायरस के टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव मिले, तब तक आपको फिर से आइसोलेट हो जाना चाहिए। यदि आप आइसोलेशन में हैं तो आपको इस दौरान घर से नहीं निकलना चाहिए।

कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण

डॉक्टर के अनुसार, 'कोरोना वायरस के लक्षण भी फ्लू के जैसे ही हैं। इस वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में सांस संबंधी समस्याएं जैसे सांस में कमी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार, खांसी, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।

कोरोना के इलाज के लिए अभी तक कोई दवा या स्थायी इलाज नहीं मिला है लेकिन डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार दवा खोज रहे हैं। कोरोना से बचने का तरीका केवल सुरक्षा है। यही वजह है कि तमाम देशों में लोगों को आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है क्योंकि यह वायरस से एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Covid-19 effects: 3 suspected cases of corona reinfection ‘described’ in India, ICMR taking 100 days as cut-off for reinfection

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे