COVID-19 case updates: नौ महीने बाद बंगाल में कोविड मरीज की मौत, देश में 19 मई के बाद सबसे अधिक केस, 797 नए रोगी, 24 घंटे में 5 मरीज की मौत, ओडिशा में पांच नए मामले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2023 03:44 PM2023-12-29T15:44:47+5:302023-12-29T15:45:41+5:30

COVID-19 case updates: देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं।

COVID-19 case updates Death Covid patient in Bengal after 9 months,797 new cases in country 5 patients died in 24 hours five new cases in Odisha 145 sub-variant cases so far | COVID-19 case updates: नौ महीने बाद बंगाल में कोविड मरीज की मौत, देश में 19 मई के बाद सबसे अधिक केस, 797 नए रोगी, 24 घंटे में 5 मरीज की मौत, ओडिशा में पांच नए मामले

photo-ani

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है।केरल में दो जबकि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

COVID-19 case updates: देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 797 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,091 दर्ज की गई। देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से केरल में दो जबकि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

इससे पहले देश में 19 मई 2023 को संक्रमण के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे। ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी।

वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है।

स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। पश्चिम बंगाल में नौ महीने से अधिक समय के बाद बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यह मरीज कोरोना वायरस संक्रमण के अलावा कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था। अधिकारी ने बताया, "इस व्यक्ति को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।" राज्य में कोविड से किसी व्यक्ति की मौत अंतिम बार गत 26 मार्च को दर्ज की गई थी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने मृत व्यक्ति के ‘स्वैब’ के नमूने एकत्र किए हैं और उसे जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा है। राज्य में कोविड संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 11 है, जबकि तीन लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। 

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस महीने सामने आने वाले मामलों की कुल संख्या बढ़कर 13 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को करीब 500 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से पांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सभी मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं और वे घर पर पृथकवास में हैं। उन्होंने कहा, ''हमने लोगों पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। हालांकि विशेष रूप से बुजुर्गों और जिन्हें एक से अधिक गंभीर बीमारियां हैं उन्हें सावधान रहने और घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।'' मिश्रा ने खांसी और जुकाम से पीड़ित लोगों को अपने घरों में बाकी लोगों से खुद को अलग करने और मास्क पहनने की सलाह दी है। बृहस्पतिवार को तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

Web Title: COVID-19 case updates Death Covid patient in Bengal after 9 months,797 new cases in country 5 patients died in 24 hours five new cases in Odisha 145 sub-variant cases so far

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे