कोविड-19 : Pfizer की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के बाद मरीजों में दिखे 'हैंगओवर, बुखार जैसे 4 गंभीर दुष्प्रभाव

By उस्मान | Published: November 12, 2020 12:03 PM2020-11-12T12:03:18+5:302020-11-12T12:16:09+5:30

कोरोना वायरस वैक्सीन के दुष्प्रभाव : टीका लगवाने के बाद अभी तक सिर्फ सिरदर्द और बुखार जैसे लक्षण महसूस हुए थे अब हैंगओवर भी दखने को मिल रहा है

Coronavirus vaccine update: volunteers face side effects like hangover, headache, muscle pain and fever after getting Pfizer covid-19 vaccine shot | कोविड-19 : Pfizer की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के बाद मरीजों में दिखे 'हैंगओवर, बुखार जैसे 4 गंभीर दुष्प्रभाव

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsमामूली बुखार और दर्द जैसे लक्षण अभी तक तक दिखते थेसाइड इफेक्ट्स में अब हैंगओवर भी शामिल हो गया अमेरिकी फार्मा कंपनी है फाइजर

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप किसी भी तरह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरानक वायरस निपटने के लिए पूरी दुनिया अब सिर्फ वैक्सीन को बड़ा हथियार मान रही है। 

कई कोरोना वायरस वैक्सीन का अंतिम परीक्षण जारी है और अगले साल तक बाजार में आ सकती है। परीक्षण के दौरान कई वैक्सीन के दुष्प्रभाव भी देखने को मिले हैं। 

परीक्षण के दौरान वालंटियर्स को वैक्सीन दिए जाने के बाद मामूली बुखार और दर्द जैसे लक्षणों के बारे में आपने जरूर सुना होगा। लेकिन अब वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स में हैंगओवर भी शामिल हो गया है। 

Coronavirus vaccine update: Vaccines can carry some mild side-effects, feel experts | The Times of India

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रायल के दौरान फाइजर वैक्सीन ( Pfizer vaccine) लेने वाले वालंटियर्स में 'गंभीर हैंगओवर' के लक्षण देखने को मिले हैं। इतना है नहीं कई लोगों ने दावा किया कि शॉट लेने के बाद उन्हें सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और बुखार जैसे कई गंभीर लक्षण महसूस हुए हैं।

अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन फार्मा की दिग्गज कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन के ट्रायल छह देशों के 43,500 से अधिक लोगों में जारी है। 8 नवंबर, 2020 तक कुल 38, 955 वालंटियर्स को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। 

एक 45 वर्षीय महिला वालंटियर ने बताया कि पहली खुराक के बाद उन्हें फ्लू जैसे लक्षण महसूस हुए थे लेकिन दूसरे शॉट के बाद उन्हें गंभीर साइड इफेक्ट्स के लक्षण दिखाई दिए। एक अन्य वालंटियर बताया कि शॉट लेने के बाद उन्हें हैंगओवर जैसे साइड इफेक्ट महसूस हुए लेकिन लक्षण जल्दी गायब हो गए।

दुनियाभर में कोरोना से 5 करोड़ से अधिक मामले
 दुनियाभर में अब तक 52,441,495 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,289,753 लोगों की मौत हो गई है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है और यहां संक्रमितों की संख्या 10,708,728 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 247,398 हो गया है।

Coronavirus vaccine: Three major side-effects discovered in COVID-19 vaccine trials | The Times of India

भारत में कोविड-19 के मामले बढ़कर 86,83,916 हुए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,83,916 हो गए। वहीं देश में अभी तक 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 550 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,121 हो गई। देश में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है। 

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,89,294 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.63 प्रतिशत है। उसके अनुसार देश में कुल 80, 66,501 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.89 प्रतिशत हो गई है। 

वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 नवम्बर तक कुल 12,19,62,509 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,93,358 नमूनों का परीक्षण अकेले बुधवार को किया गया। 

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 550 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 125 लोग महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा दिल्ली के 85 , पश्चिम बंगाल के 49, पंजाब के 31 , केरल के 29 , तमिलनाडु के 28, हरियाणा तथा छत्तीसगढ़ के 25-25 , कर्नाटक के 23 और उत्तर प्रदेश के 20 लोग थे।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus vaccine update: volunteers face side effects like hangover, headache, muscle pain and fever after getting Pfizer covid-19 vaccine shot

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे