Oxford Covid-19 vaccine trial: भारत में ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे ह्यूमन ट्रायल का परिणाम कैसा रहा

By उस्मान | Published: August 28, 2020 11:47 AM2020-08-28T11:47:38+5:302020-08-28T11:54:36+5:30

ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन का भारत में दूसरा ट्रायल शुरू हो हो गया है, जानिये इसके परिणाम कैसे रहे

Coronavirus vaccine update: Phase II trial of Oxford Covid-19 vaccine results in India | Oxford Covid-19 vaccine trial: भारत में ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे ह्यूमन ट्रायल का परिणाम कैसा रहा

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsतीन और लोगों को टीका दिया गया हैपहला 'शॉट' 32 वर्ष एवं 48 वर्ष के दो व्यक्तियों को दिया गया था दोनों लोगों में इंजेक्शन का कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखा

ऑक्सफोर्ड कोविड-19 के टीके (Oxford Covid-19 vaccine) के दूसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण भारत में शुरू हो गया है। पुणे के भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तीन और लोगों को टीका दिया गया है। 'कोविशिल्ड' (Covishield) नामक इस टीके को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा विकसित किया गया है। पहला 'शॉट' 32 वर्ष एवं 48 वर्ष के दो व्यक्तियों को बुधवार को लगाया गया था। 

मेडिकल कॉलेज में अनुसंधान इकाई की प्रभारी डॉ सुनीता पालकर ने कहा, 'बृहस्पतिवार दोपहर में तीन और लोगों को टीका लगाया गया जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष हैं। इससे पहले उनकी कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर जांच और एंटीबॉडी जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।' 

उन्होंने बताया कि बुधवार को दो लोगों को टीका दिये जाने के बाद पांच और लोगों की स्क्रीनिंग की गयी थी। इनमें से चार की कोविड-19 और एंटीबॉडी जांच की बृहस्पतिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई और वे क्लिनिकल परीक्षण के लिए पात्र हो गये। 

रिजल्ट आना अभी बाकी
पालकर ने बताया कि पांचवें व्यक्ति को परीक्षण से अलग कर दिया गया क्योंकि उनकी एंटीबॉडी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि शहर के केईएम अस्पताल को भी देश में टीके के क्लिनिकल परीक्षण के लिए चुना गया है और उसमें कुछ लोगों पर परीक्षण किया जा सकता है। 
उन्होंने कहा 'हमने कल पांच लोगों की स्क्रीनिंग की और हम उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के परिणाम के अनुसार पात्र लोगों को टीका लगाया जाएगा।' 

नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट
इस बीच जिन दो लोगों को ऑक्सफोर्ड की ओर से बनाया गया कोविड-19 का टीका लगाया गया था उनके स्वास्थ्य संबंधी अहम मानक सामान्य हैं। अस्पताल की ओर से एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उप चिकित्सा निदेशक डॉ. जितेंद्र ओस्वाल ने कहा, 'कल से हमारा चिकित्सा दल दोनों लोगों के संपर्क में है और दोनों ठीक हैं। टीकाकरण के बाद उन्हें दर्द, बुखार, इंजेक्शन का कोई दुष्प्रभाव या दूसरी कोई तकलीफ नहीं है।' 

oxford vaccine: Phase II human trial of Oxford vaccine begins in Pune, two get first shot - The Economic Times

उन्होंने बताया कि बुधवार को टीका लगाने के बाद दोनों पर आधे घंटे तक नजर रखी गई, उसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया गया। डॉ. ओस्वाल ने कहा, 'उन्हें सभी आवश्यक नंबर दिए गए थे जिन पर आपात स्थिति में संपर्क साधा जा सकता है। हमारी मेडिकल टीम भी उनके साथ लगातार संपर्क में है।' 

25 लोगों को लगेगा टीका
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. संजय लालवानी ने बुधवार को कहा कि दोनों व्यक्तियों को एक महीने के बाद टीके की एक और खुराक दी जाएगी तथा अगले सात दिन में 25 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।  

देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले 

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 77,266 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 33,87,500 हो गए। वहीं शुक्रवार तक 25,83,948 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,057 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 61,529 हो गई।

मंत्रालय ने बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 76.28 प्रतिशत है और मृत्यु दर गिरकर 1.82 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब 7,42,023 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 21.90 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार हो गए थे और 23 अगस्त को मामले 30 लाख के पार चले गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 27 अगस्त तक 3,94,77,848 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,01,338 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। भाषा निहारिका शोभना शोभना

English summary :
Three more people have been vaccinated at Bharti Vidyapeeth Medical College and Hospital in Pune. This vaccine called 'Covishield' has been developed by the Serum Institute of India (SII), Pune. The first 'shot' was imposed on two persons aged 32 years and 48 years on Wednesday.


Web Title: Coronavirus vaccine update: Phase II trial of Oxford Covid-19 vaccine results in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे