Covid-19 symptoms: बुखार, सूखी खांसी, थकान हो गए पुराने, कोरोना मरीजों में अब दिख रहे हैं 10 अजीब लक्षण, डॉक्टर हैरान
By उस्मान | Updated: November 4, 2020 10:45 IST2020-11-04T10:39:11+5:302020-11-04T10:45:01+5:30
कोरोना वायरस के लक्षण : मरीजों में आमतौर पर श्वसन संबंधी लक्षण मौजूद होते हैं लेकिन अब ऐसे मरीज भी देखने को मिल रहे हैं जिनमें श्वसन संबंधी कोई लक्षण नहीं है

कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी, थकान आदि शामिल हैं। लेकिन अस्पताल में आने वाले कोरोना के मरीजों में कुछ ऐसे लक्षण भी नजर आ रहे हैं जो डॉक्टरों को भी हैरान कर रहे हैं। डॉक्टर्स एसोसिएशन कश्मीर ने कहा कि कोविड-19 से पीड़ित मरीजों में असामान्य लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
कश्मीर रीडर की एक रिपोर्ट के अनुसार इन्फ्लूएंजा एक्सपर्ट डॉक्टर निसार उल हसन ने कहा, 'कोविड-19 संक्रमण वाले मरीजों में आमतौर पर श्वसन संबंधी लक्षण मौजूद होते हैं लेकिन अब ऐसे मरीज भी देखने को मिल रहे हैं जिनमें श्वसन संबंधी कोई लक्षण नहीं है।
उन्होंने कहा, 'कई मरीजों में स्ट्रोक, तंत्रिका संबंधी समस्याएं या मेंटल रिलेटेड विकार देखने को मिल रहे हैं और उनमें श्वसन या फेफड़ों से जुड़ा कोई लक्षण देखने को नहीं मिला है।
उन्होंने कहा, 'बुजुर्गों में अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु होने की दर सबसे अधिक होती है, लेकिन उनमें सामान्य लक्षण नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भ्रम के साथ आते हैं जो उन्हें कोविड-19 संक्रमण होने का एकमात्र संकेत है।
उन्होंने कहा, 'हम मरीजों को हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर को कोरोना वायरस के सबसे बड़े दुष्प्रभाव के रूप में देखते हैं। लेकिन ऐसे कई मरीज हैं जो मतली, उल्टी और दस्त जैसे लक्षणों के साथ आते हैं।
डॉक्टर निसार ने कहा, 'कुछ कोविड-19 रोगियों में आंखों की अभिव्यक्तियां या त्वचा पर चकत्ते दिखाई देते हैं। कुछ मरीजों को बिना किसी कारण के साथ तीव्र गुर्दे की विफलता या यकृत की विफलता के साथ भर्ती किया जाता है।
कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण (Most common symptoms of covid-19)
कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खाँसी, थकान आदि शामिल हैं।
कम सामान्य लक्षण (Less common symptoms of covid-19)
कोरोना के सामान्य लक्षणों में दर्द एवं पीड़ा, गले में खराश, दस्त, आँख आना, सरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, त्वचा पर एक दाने, या उंगलियों या पैर की, उंगलियों के मलिनकिरण आदि शामिल हैं।
कोरोना के गंभीर लक्षण (Serious symptoms of covid-19)
कोरोना के गंभीर लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ और सीने में दर्द या दबाव महसूस होना शामिल हैं।
लक्षण महसूस होने पर क्या करें
यदि आपको ऊपर बताये गए गंभीर लक्षण हैं, तो आप तत्काल चिकित्सा की तलाश करें। हमेशा अपने डॉक्टर या स्वास्थ्य सुविधा पर जाने से पहले फोन करें।
हल्के लक्षण वाले लोग जो अन्यथा स्वस्थ हैं उन्हें घर पर अपने लक्षणों का प्रबंधन करना चाहिए। लक्षण महसूस होने में 5-6 दिन लगते हैं। अगर कोई पीड़ित हैं तो उसके लक्षण 14 दिन में नजर आ सकते हैं।
भारत में कोरोना के मामले 83 लाख पार
भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 5,33,787 रह गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 46254 नए कोविड-19 के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 83,13,877 हो गई है।
वहीं, बीते 24 घंटों में 514 लोगों की मौत हुई है। इंडिया अब कुल 1,23,611 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 30 जुलाई के बाद सबसे कम है।
आंकड़ों के मुताबिक 25 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच, दिल्ली में 50,616 नए मामले सामने आए हैं, यानी तब से अब तक एक दिन का औसत 5,062 रहा है। वहीं, इस अवधि के दौरान 394 मौतें दर्ज की गई हैं।

