COVID-19: कोरोना का एक मरीज 400 लोगों को कर सकता है संक्रमित, जानिये वायरस से बचने के 3 उपाय

By उस्मान | Updated: April 6, 2021 09:16 IST2021-04-06T09:08:51+5:302021-04-06T09:16:02+5:30

कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और बताया जा रहा है कि यह पिछले साल से ज्यादा तबाही मचा सकता है

Coronavirus prevention tips in Hindi: health official says, One COVID-19 patient can infect 400 other people, prevention and precaution tips for covid-19 in Hindi | COVID-19: कोरोना का एक मरीज 400 लोगों को कर सकता है संक्रमित, जानिये वायरस से बचने के 3 उपाय

कोरोना वायरस

Highlightsखतरनाक होकर लौटा कोरोना वायरसएक दिन में ने मामलों की संख्या एक लाख के पासलक्षण नहीं दिखने से तेजी से फैल रहा है वायरस

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी लहर में रोजाना नए मामलों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। इस बीच महाराष्ट्र के कोविड-19 टास्क फोर्स के प्रमुख ने कहा कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति 400 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। 

कोरोना से बचने के उपाय

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि इस प्रकार कोरोना वायरस से बचने का तरीका मास्क पहनना, स्वच्छता बनाए रखना और सामाजिक दूरी बनाये रखना जैसे नियमों का पालन करना जरूरी है। यह नियम सभी पर लागू होते हैं, चाहे आपने टीका लगवा लिया हो या नहीं।

कोरोना के लक्षण सभी लोगों में नजर नहीं आते हैं। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता और अन्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन नहीं करता है, तो वो इसे फैलाना जारी रख सकता है। 

टीका लगने के बाद भी मास्क पहनना जरूरी

टीका लगने के बाद भी मास्क पहनना और सभी दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है क्योंकि टीका वायरस के खिलाफ 100 प्रतिशत सुरक्षा का वादा नहीं करता है। टीका लगने के बाद भी कोई संक्रमित हो सकता है, लेकिन संक्रमण ऐसे मामलों में घातक नहीं होगा। इस प्रकार, वैक्सीन आपको वायरस से नहीं बचा सकती है लेकिन गंभीर दुष्प्रभावों से बचा सकती है।

कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड
कोरोना की दूसरी लहर ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 1,03,844 नए मामले सामने आए जो अबतक का रिकॉर्ड है। भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है जहां एक दिन में कोविड-19 के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 477 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। ऐसा लगातार पांचवां दिन है जब 400 से ज्यादा लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 17 सितंबर 2020 को आए थे, तब एक दिन में कोरोना से 98,795 लोग संक्रमित होने का रिकॉर्ड बना था। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि फिलहाल संक्रमण 6.8 फीसदी की गति से ग्रोथ कर रहा है, पिछले साल इसकी ग्रोथ 5.5 फीसदी थी। फिलहाल स्थिति गंभीर है लोग सतर्कता बरतें और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उचित व्यवहार करें।

महाराष्ट्र में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण से राज्य में इतने नए केस आए कि अबतक के सारे रेकॉर्ड टूट गए। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57,074 नए केस सामने आए हैं, जो किसी भी एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगने वाली अपनी सीमाओं को सील करने का फैसला किया है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus prevention tips in Hindi: health official says, One COVID-19 patient can infect 400 other people, prevention and precaution tips for covid-19 in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे