Covid-19 tip: फेस्टिव सीजन में बिल्कुल भी मत करना ये 5 गलतियां, वरना कोरोना का मरीज बनने से कोई नहीं रोक सकता

By उस्मान | Updated: November 4, 2020 09:46 IST2020-11-04T09:39:40+5:302020-11-04T09:46:11+5:30

कोरोना वायरस से बचने के उपाय : त्योहार के सीजन में इस बार होश से काम लें वरना मुसीबत में पड़ सकती है जान

Coronavirus prevention tips during festival season: 5 mistakes to avoid during Diwali, Karwa Chauth, Chhathh Puja that can cause covid-19 virus | Covid-19 tip: फेस्टिव सीजन में बिल्कुल भी मत करना ये 5 गलतियां, वरना कोरोना का मरीज बनने से कोई नहीं रोक सकता

कोरोना वायरस टिप्स

Highlightsदेश में अब तक 8,312,947 लोग संक्रमित कोरोना से अब तक 123,650 लोगों की मौत नियमों का उलंघन आपको खतरे में डाल सकता है

कोरोना वायरस का प्रकोप बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से देश में अब तक 8,312,947 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 123,650 लोगों की मौत हो गई है। 

विशेषज्ञों ने चेतावनी दे है कि फेस्टिव सीजन में कोरोना वायरस और ज्यादा तबाही मचा सकता है। देखा गया है कि फेस्टिव सीजन शुरू होते ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। कोरोना के खिलाफ जारी दिशा-निर्देशों का खूब उलंघन हो रहा है। 

इस बीच करवा चौथ, दिवाली, छठ पूजा जैसे कई बड़े त्योहार आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि अगर इस दौरान कोरोना के खिलाफ नियमों का पालन नहीं किया गया तो यह वायरस बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित कर सकता है।

अगर आपने आने वाली किसी भी पर्व के लिए शॉपिंग का मन बना लिया है, तो एक बार अपने फैसले पर गौर कर लेना चाहिए। कहीं ऐसा न हो कि आपका उत्सव, मातम में तब्दील न हो जाए। 

हम आपको कुछ ऐसे काम बता रहे हैं, जिन्हें आपको फेस्टिव सीजन में करने से बचना चाहिए, वरना आपको और आपके पूरे परिवार को कोरोना का मरीज बनने से कोई नहीं रोक सकता। 

शॉपिंग से बचें
हमारी यही सलाह है कि इस बार आपको शॉपिंग करने से बचना चाहिए। ध्यान रहे कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है और ऐसे में पूरी संभावना है कि बाजार की चीजों के जरिये कोरोना वायरस आपके घर पहुंच सकता है। अगर आप शॉपिंग के लिए जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि खरीदे गए सामन को घर लाकर अच्छी तरफ साफ कर लें और बाजार में भीड़ करने से बचें।

बाजार में भीड़ से बचें
पिछले दिनों देखा गया है कि लोग कोरोना की परवाह किये बिना झुंड बनाकर बाजार पहुंचने लगे हैं जोकि बहुत ज्यादा खतरनाक है। हमारी सलाह यही है कि इस बार आप फालतू का सामान खरीदने से बचें और बाजार में भीड़ न करें। ध्यान रहे कि सामजिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि अब यह वायरस छह नहीं बल्कि 18 फुट तक हवा में फैल रहा है।

Are there risks of getting coronavirus from grocery shopping? | Dr Alex Polyakov

धार्मिक स्थलों पर जाने से बचें 
बंदा अपने खुदा की इबादत किसी भी समय और कहीं भी कर सकता है। इसके लिए मस्जिद जाने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई मामले देखने को मिले जब लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धार्मिक स्थलों पर इकठ्ठा नजर आये। कोशिश करें कि फिलहाल घरों में ही रहकर पूजा पाठ करें।

रिश्तेदारों से मिलने-जुलने से बचें
जाहिर है त्यौहार के सीजन में लोग एक-दूसरे के घर जाकर बधाई देते हैं. लेकिन इस बार ऐसा करने से बचें। इस बात को सभी जानते हैं कि यह वायरस व्यक्ति से व्यक्ति में फैलता है। इसलिए अगर आपको बधाई देनी है, तो सोशल प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करें। इसके अलावा किसी के घर बधाई देने न जायें। 

उपहारों का लेन-देन न करें
फेस्टिव सीजन में लोग परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों में उपहार बांटते हैं। लेकिन इस बार आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कोशिश करें के एक-दूसरे के घर न जाएं और न ही कुछ सामान कहीं वितरण करें। अगर कहीं जा भी रहे हैं, तो मास्क और ग्लव्स पहनें और सामान को लाने-ले जाने के बाद अच्छी तरह साफ करें।

Web Title: Coronavirus prevention tips during festival season: 5 mistakes to avoid during Diwali, Karwa Chauth, Chhathh Puja that can cause covid-19 virus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे