Coronavirus Tips: क्या यौन संबंध से भी फैलता है कोरोना? वायरस से बचना है तो संबंध बनाते समय रखें इन 8 बातों का ख्याल

By उस्मान | Published: April 20, 2020 09:41 AM2020-04-20T09:41:21+5:302020-04-20T10:34:01+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन में संतुष्टि के लिए आप ऐसा करने से बचें. संयम रखें, पहले जीवन जरूरी है

Coronavirus or COVID-19: it is safe to kissing during intercourse the Coronavirus pandemic in Hindi | Coronavirus Tips: क्या यौन संबंध से भी फैलता है कोरोना? वायरस से बचना है तो संबंध बनाते समय रखें इन 8 बातों का ख्याल

Coronavirus Tips: क्या यौन संबंध से भी फैलता है कोरोना? वायरस से बचना है तो संबंध बनाते समय रखें इन 8 बातों का ख्याल

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इससे अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और डेढ़ लाख लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा अमेरिका में 40 हजार लोगों की जान गई है। 

कोरोना का कोई इलाज नहीं है। इससे बचने के सिर्फ एक ही तरीका है और वो है किसी भी तरह संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने से बचना। यही वजह है कि संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों में लॉकडाउन लागू है। 

सभी लोग पिछले एक महीने से अपने घरों में बंद हैं। कुछ लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं और कुछ बसा समय काट रहे हैं। इस दौरान उदासीनता, तनाव, चिंता से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे होंगे। जाहिर है इस दौरान यौन गतिविधियां भी बढ़ी हैं। कुछ दिनों पहले आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि लॉकडाउन के दौरान कंडोम की बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। 

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने से फैलता है। बताया गया था कि यह वायरस हवा में 6 फीट की दूरी तक जा सकता है। एक रिसर्च में तो यह भी कहा गया था कि यह 13 फीट तक जा सकता है। यही वजह है कि लोगों को कम से कम इतनी दूरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।  

लेकिन इस बीच सवाल यह है कि क्या कोरोना वायरस संकट के बीच यौन संबंध बनाना सुरक्षित है? कई देशों में किसिंग और गले मिलने तक पर प्रतिबंध लगा भी दिया गया था। इस बारे में हमने सेक्सोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक अरोड़ा से बात की है, चलिए जानते हैं उनका क्या कहना है। 

डॉक्टर के अनुसार, 'कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के मल में भी पाया गया है। यह अभी तक स्पर्म या वैजाइनल फ्लूइड में नहीं पाया गया है। अन्य कोरोना-वायरस यौन संबंध के जरिये संचारित नहीं होते हैं।  

केवल पार्टनर से रखें संबंध 
केवल अपने पति या पत्नी के साथ यौन संबंध रखें। आसान शब्दों में कहें, तो केवल उन लोगों के साथ जो आपके करीब हैं और आपके साथ रह रहे हैं। इसके अलावा ऐसे पार्टनर से संबंध ने बनाएं जिसके लिए आपको घर से बाहर जाने की आवश्यकता है।

हस्तमैथुन है सही उपाय
अगर संभव हो तो आपको इस दौरान यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए। संतुष्टि के लिए इसके बजाय आप हस्तमैथुन का सहारा ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि हस्तमैथुन करने से पहले और बाद में अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।

किसिंग से बचें
कोरोना वायरस किसिंग के जरिये ट्रांसमिट हो सकता है, इसलिए किसी भी ऐसे शख्स से किसिंग से बचें, जो आपका इंटिमेट पार्टनर नहीं है। 

ओरल सेक्स से करें तौबा
इस दौरान आपको ओरल सेक्स से बचना चाहिए क्योंकि इससे वायरस के फैलने का खतरा होता है। 

कंडोम का इस्तेमाल जरूरी
सबसे जरूरी बात यह है कि आपको यौन संबंध के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। 

पहले और बाद में हाथों को 20 सेकंड धोएं
यौन संबंध से पहले और बाद में अपने हाथों को कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोएं।

इस स्थिति में यौन संबंध से बचें
अगर आपका पार्यटनर अस्वस्थ महसूस कर रहा है, खासकर यदि आपको लगता है कि आपके पार्टनर को बुखार, गले में खराश, सांस या खांसी की तकलीफ जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको चुंबन और यौन सम्बन्ध से बचना चाहिए क्योंकि यह लक्षण कोरोना वायरस के भी हो सकते हैं।  

अगर आप या आपका साथी पहले से ही डायबिटीज, हार्ट डिजीज, फेफड़ों की बीमारी या वीक इम्युनिटी सिस्टम जैसे किसी समस्या से पीड़ित है, तो आपको ऐसी स्थिति में यौन संबंध से बचना चाहिए। 

संयम रखें
फिलहाल ऐसी स्थिति है कि ललोगों को अपना जीवन बचाना जरूरी है। यौन संबंध के बजाय आप अपनी खुशी और संतुष्टि के लिए दूसरे कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं। जीवन रहा, तो खुशियां फिर आ सकती हैं।  

English summary :
According to the doctor, 'Corona virus has also been found in the feces of infected people. It has not yet been found in sperm or vaginal fluids. Other corona-viruses are not transmitted through intercourse .


Web Title: Coronavirus or COVID-19: it is safe to kissing during intercourse the Coronavirus pandemic in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे