जिम 80%, स्कूल 70%, सैलून 60%, ऑफिस में कोरोना का 40% खतरा, जानें 35 जरूरी जगहों पर वायरस का कितना खतरा है

By उस्मान | Published: June 8, 2020 09:41 AM2020-06-08T09:41:36+5:302020-06-08T09:41:36+5:30

बेशक लॉकडाउन खुल गया है लेकिन कोरोना का खतरा बढ़ रहा है, इसलिए इन जगहों पर जाने से पहले पचास बार सोच लें

Coronavirus: how many risk of covid-19 in public place, indoor and outdoor, saloon, gym, mall and theater, school, bar, airplanes, market, bars, trains, parks and others places | जिम 80%, स्कूल 70%, सैलून 60%, ऑफिस में कोरोना का 40% खतरा, जानें 35 जरूरी जगहों पर वायरस का कितना खतरा है

सैलून में कोरोना का खतरा

Highlightsलॉकडाउन खुलने के बाद आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरतभीढ़ में शामिल होने पर कोरोना का खतरा 40 फीसदी

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। चीन से निकली इस महामारी से देश में अब तक 7,207 लोगों की मौ हो गई है और 257,486 लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना संक्रमितों के मामलों की लिस्ट में भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। 

अब लॉकडाउन को खोला जा रहा है जिससे सार्वजनिक स्थानों पर फिर से भीढ़ इकठ्ठा होने की पूरी उम्मीद है। बेशक विशेषज्ञों ने महीनों तक लोगों को मास्क पहनने, हाथ धोने और 6 फीट अलग रहने की सलाह दी है लेकिन अब लोगों को खुद फैसला लेना है कि उन्हें कोरोना से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं। 

एमलाइव डॉट कॉम के अनुसार,  इस बीच कुछ विशेषज्ञों ने आउटडोर और इनडोर जगहों को ध्यान में रखते हुए यह निष्कर्ष निकाला है कि किन जगहों पर कोरोना का ज्यादा खतरा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाहरी गतिविधियां आम तौर पर सुरक्षित होती हैं। 

उनका मानना है कि क्योंकि वायरस बाहर वायरस फैलने का खतरा थोड़ा कम होता है। बाहर सोशल डिस्टेंस बनाकर रखना, बास्केटबॉल खेलना या म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेना यानी जिन जगहों पर भीड़ होती है, वहां नहीं जाने से कोरोना का कम खतरा है। उनका यह मानना है कि किसी व्यक्ति के साथ चलने से उसके साथ बैठना ज्यादा जोखिम भरा है।

Post Covid-19 Gym Visit: 10 Ways Fitness & Yoga Studios Will Change
 
विशेषज्ञों ने बाहरी और भीतरी जगहों पर कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखकर एक सूची तैयार की है और सभी स्थानों को दस में से नंबर दिए हैं। इसका मतलब यह है कि जिस जगह को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं, वहां कोरोना का ज्यादा खतरा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लॉकडाउन खुलने के बावजूद आपको किन-किन जगहों पर जाने से बचना चाहिए। हम आपको इन नंबरों को प्रतिशत के आधार पर बता रहे हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो।

1) बार 
कोरोना का खतरा- 90 फीसदी
2) म्यूजिक कंसर्ट्स 
कोरोना का खतरा- 90 फीसदी
3) स्पोर्ट्स स्टेडियम 
कोरोना का खतरा- 80 फीसदी
4) जिम 
कोरोना का खतरा- 80 फीसदी
5) एम्यूजमेंट पार्क 
कोरोना का खतरा- 80 फीसदी

6) चर्च 
कोरोना का खतरा- 80 फीसदी
7) बुफे
कोरोना का खतरा- 80 फीसदी
8) बास्केटबॉल 
कोरोना का खतरा- 70 फीसदी
9) पब्लिक पूल्स 
कोरोना का खतरा- 70 फीसदी
10) स्कूल 
कोरोना का खतरा- 70 फीसदी

CTech

11) कैसिनो 
कोरोना का खतरा- 60 फीसदी
12) रेस्टुरेंट, इनडोर सीटिंग 
कोरोना का खतरा- 60 फीसदी
13) प्लेग्राउंड 
कोरोना का खतरा- 60 फीसदी
14) हेयर सैलून
कोरोना का खतरा- 60 फीसदी
15) पंटून बोट राइड्स 
कोरोना का खतरा- 60 फीसदी

16) मूवी थिएटर 
कोरोना का खतरा- 60 फीसदी
17) हाउस डिनर पार्टी 
कोरोना का खतरा- 50 फीसदी
18) एयरलाइन्स 
कोरोना का खतरा- 50 फीसदी
19) मॉल 
कोरोना का खतरा- 50 फीसदी
20) बीच
कोरोना का खतरा- 50 फीसदी

21) डेंटिस्ट ऑफिस 
कोरोना का खतरा- 40 फीसदी
22) भीढ़ में घूमना
कोरोना का खतरा- 40 फीसदी
23) ऑफिस 
कोरोना का खतरा- 40 फीसदी
24) डॉक्टर ऑफिस वेटिंग रूम 
कोरोना का खतरा- 40 फीसदी
25) रेस्टुरेंट के बाहर खाना
कोरोना का खतरा- 40 फीसदी

Panorama Destination

26) खाने-पीने की चीजें खरीदना 
कोरोना का खतरा- 30 फीसदी
27) होटल 
कोरोना का खतरा- 30 फीसदी
28) गोल्फिंग 
कोरोना का खतरा- 30 फीसदी
29) लाइब्रेरी और म्यूजियम 
कोरोना का खतरा- 30 फीसदी
30) वाल्किंग और रनिंग 
कोरोना का खतरा- 20 फीसदी

31) तेल भरवाना 
कोरोना का खतरा- 20 फीसदी
32) होटल और रेस्टुरेंट से पैकिंग खाना लेना 
कोरोना का खतरा- 10 फीसदी
33) टेनिस खेलना 
कोरोना का खतरा- 10 फीसदी
34) कैम्पिंग 
कोरोना का खतरा- 30 फीसदी
35) बोलिंग 
कोरोना का खतरा- 50 फीसदी

Web Title: Coronavirus: how many risk of covid-19 in public place, indoor and outdoor, saloon, gym, mall and theater, school, bar, airplanes, market, bars, trains, parks and others places

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे