Corona Virus: तेजी से बढ़ रहा कोविड केस, तमिलनाडु में सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2023 18:17 IST2023-03-31T18:15:41+5:302023-03-31T18:17:12+5:30

Corona Virus: स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा कर्मी, मरीज और तीमारदार यह सुनिश्चित करें कि करीब 11,300 स्वास्थ्य केंद्रों/अस्पतालों में आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन हो क्योंकि संक्रमण की शुरुआत अस्पतालों से ही होती है।’’

Corona Virus covid cases increasing rapidly mandatory apply masks in all government hospitals in Tamil Nadu | Corona Virus: तेजी से बढ़ रहा कोविड केस, तमिलनाडु में सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य

अब तक संक्रमण नहीं बढ़ा है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है।

Highlightsएहतियात के तौर पर एक अप्रैल से मास्क लगाने को अनिवार्य किया गया है।भारत और दुनिया के अन्य देशों में भी लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। अब तक संक्रमण नहीं बढ़ा है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है।

Corona Virus: तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार से राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का निर्णय किया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा कर्मी, मरीज और तीमारदार यह सुनिश्चित करें कि करीब 11,300 स्वास्थ्य केंद्रों/अस्पतालों में आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन हो क्योंकि संक्रमण की शुरुआत अस्पतालों से ही होती है।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इसलिए, एहतियात के तौर पर एक अप्रैल से मास्क लगाने को अनिवार्य किया गया है।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक संक्रमण नहीं बढ़ा है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वयं को बचाने के लिए हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि मास्क लगाएं। मौजूदा समय में ओमीक्रोन के उप स्वरूप एक्सबीबी और बीए डॉट 2 न केवल तमिलनाडु में बल्कि भारत और दुनिया के अन्य देशों में भी लोगों को संक्रमित कर रहे हैं।’’ 

Web Title: Corona Virus covid cases increasing rapidly mandatory apply masks in all government hospitals in Tamil Nadu

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे