कोरोना के 'होम टेस्ट' से भी ओमीक्रोन का लगा सकते हैं आप पता, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

By भाषा | Published: January 4, 2022 10:08 AM2022-01-04T10:08:52+5:302022-01-04T10:17:02+5:30

विशेषज्ञों के मुताबिक घर पर टेस्ट करके भी ओमीक्रोन वेरिएंट के बारे में पता लगाना संभव है। हालांकि इसकी सटीकता कुछ मामलों में कम हो सकती है। ऐसा वायरस लोड के कम होने के कारण होता है।

Corona 'Omicron' variant can be identified from home test, know what experts say | कोरोना के 'होम टेस्ट' से भी ओमीक्रोन का लगा सकते हैं आप पता, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

‘होम टेस्ट’ से भी ‘ओमीक्रोन’ का पता लगाया जा सकता है (फाइल फोटो)

Highlights'होम टेस्ट' से भी ‘ओमीक्रोन’ का पता लगाना संभव पर सटीकता रह सकती है कम।विशेषज्ञों के अनुुसार कई बार ‘वायरल लोड’ कम होने की वजह से संक्रमण का पता नहीं लगा पाता है।

वाशिंगटन: कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का क्या घर पर जांच (होम टेस्ट) करके पता लगाया जा सकता है...? इस सवाल का जवाब तो हां है, लेकिन अमेरिका के कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कई बार ‘वायरल लोड’ कम होने पर यह अक्सर संक्रमण का पता नहीं लगा पाता। 

‘होम टेस्ट’ (घर पर किट से जांच) के उपयोग को लेकर सरकार की सिफारिशें बदली नहीं हैं। तुरंत संक्रमण का पता लगाने के लिए लोगों को उनका उपयोग करना जारी रखना चाहिए। 

‘कॉलेज ऑफ अमेरिकन पैथोलॉजिस्ट’ की अध्यक्ष डॉ. एमिली वोल्क ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कोविड-19 का पता लगा लेते हैं, चाहे वह डेल्टा, अल्फा या ओमीक्रोन कोई भी स्वरूप हो।' 

सरकारी वैज्ञानिक यह सुनिश्चित करने के लिए जांच कर रहे हैं कि ‘रैपिड’ जांच अब भी कारगर है या नहीं। इस हफ्ते, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कहा था कि प्रारंभिक शोध से संकेत मिले हैं कि जांच में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप का पता चलता है, लेकिन ‘वायरल लोड’ कम होने पर यह अक्सर संक्रमण का पता नहीं लगा पाता। 

एजेंसी ने इस बात पर जोर दिया कि वे अब भी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हर नए स्वरूप पर जांच कैसे काम करती है। अमेरिका में संक्रामक रोग के विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि एफडीए पूरी तरह ‘‘पारदर्शिता’’ रखना चाहता है, सटीकता थोड़ी कम हो सकती है लेकिन जांच अब भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। 
वोल्क ने कहा कि ‘होम टेस्ट’ के कई फायदे हैं। इसका इस्तेमाल कर आप परिवार और दोस्तों के साथ सुरक्षित माहौल में समय बिता सकते हैं।

Web Title: Corona 'Omicron' variant can be identified from home test, know what experts say

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे