क्या टूथपेस्ट और शैंपू के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

By आजाद खान | Published: August 2, 2023 11:10 AM2023-08-02T11:10:15+5:302023-08-02T11:54:30+5:30

कैंसर काफी खतरनाक बीमारी है और यह खराब खानपान और वायु प्रदूषण और फिजिकल एक्टिविटी के कम करने के कारण होता है।

Can using toothpaste and shampoo cause cancer know what experts say | क्या टूथपेस्ट और शैंपू के इस्तेमाल से हो सकता है कैंसर, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Toothpasteonbrush.jpg/https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Mild_shampoo.jpg)

Highlightsटूथपेस्ट और शैंपू के इस्तेमाल को लेकर एक बात सामने आई है।इसके यूज से कैंसर के खतरे की बढ़ने की आशंका जताई गई है। ऐसे में इसे लेकर जानकार क्या कहते है, आइए जान लेते है।

Cancer: दुनिया भर में कैंसर के केस दिन पर दिन बढ़ रहे हैं और हर साल भारी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे है। कैंसर के बढ़ते मरीजों पर बोलते हुए आईसीएमआर ने कहा है कि भारत में साल 2022 में कैंसर के 14.6 लाख केस थे, जो 2025 तक बढ़कर 15.7 लाख हो सकते हैं। 

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो खराब खानपान, वायु प्रदूषण और फिजिकल एक्टिविटी के कम होने के कारण होता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या टूथपेस्ट और शैंपू जैसे डेली इस्तेमाल करने वाली चीजों से भी कैंसर हो सकता है। इस विष्य पर जानकार क्या कहते है, आइए जान लेते हैं। 

क्या टूथपेस्ट के इस्तेमाल से होता है कैंसर

टोरंटो यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है कि टूथपेस्ट में ट्राइक्लोसन नामक एक कंपाउंड पाया जाता है जिससे कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। कई और दावे है कि यह कंपाउंड कई टूथपेस्ट में भारी मात्रा में पाया जाता है। 

कैंसर रोग विशेषज्ञों की अगर माने तो ट्राइस्कोसन कंपाउंड से आंतों के गुड बैक्टीरिया को नुकसान पहुंचता है जिससे आपके आंतों में कैंसर फैल सकता है। यही कारण है कि जानकार टूथपेस्ट के ज्यादा इस्तेमाल से बचने की सलाह देते है। 

क्या शैंपू के इस्तेमाल से भी होता है कैंसर

एक्सपर्ट्स के अनुसार, ड्राई शैंपू के कारण भी लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। उनके मुताबिक, ड्राई शैंपू में बेंजीन नाम का केमिकल पाया जाता है जो नहाते समय शरीर में चला जाता है। यह केमिकल काफी खतरनाक होता है जिससे ब्लड कैंसर भी हो सकता है। 

यही कारण है कि एफडीए ने अमेरिका के बाजारों में कई ड्राई शैंपू को बैन कर दिया था जिसमें यह कैमिकल पाया गया था। यह शैंपू एक स्पप्रे की तरह होता है जिसे बालों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

(Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इस आलेख में बताए गए तरीकों, सुझावों और विधियों का उपयोग करने से पहले कृपया एक चिकित्सक या संबंधित विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले लें।)

Web Title: Can using toothpaste and shampoo cause cancer know what experts say

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे